GST

GST Number Kya Hai | GST Registration Kaise Karen ?

GST Registration Kaise Karen: इसके लिए आपको GST की official website पर आकर अपने bussiness से जुडी details fill कर apply कर सकते हो.

GST Registration Kaise Karen:  जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको सबसे पहले GST की Official Website पर जाना होगा, उसके बाद आपको अपनी personal details व् अपने business की personal details add करनी है उसके बाद आपको एक temporary number मिलेगा, उसके आपको GST number रजिस्ट्रेशन के लिए apply करना है, जहाँ पर आपको अपने shop व् business की details को verify करवाना है.इस प्रकार आप आसानी से आप अपने new gst number के लिए apply कर सकते हो.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय पैसे कमाने के लिए तरह तरह के bussiness स्टार्ट करते है और ऐसे जब आपका bussiness आगे बढ़ जाता है और आपका ternover 40 लाख से उपर का हो जाता है तो ऐसे में आपको GST लेना पड़ता है. ऐसे में यदि आपका भी टर्नओवर 40 लाख से ज्यादा हो रहा है, जिसके चलते आप जीएसटी number के लिए apply करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है जीएसटी number kaise apply kare.

GST Registration Process in Hindi

जिस कारन आप google पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करे व् जीएसटी registration process in hindi क्या है इसके बारे में सर्च करते रहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो. जहाँ पर हम आपको जीएसटी नंबर कैसे प्राप्त करें यानि की जीएसटी registration kaise kare इसके बारे में step by step बारीकी से समझा सकेगे. इसलिए आप इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपसे ऐसा कोई भी important part miss न हो जाये, जिस कारन आपको gst registration hindi process के बिच किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े.

GST Registration Kaise Karen
GST Registration Kaise Karen

GST Number Kya Hai ?

जीएसटी Number एक ऐसा uniqe code होता है, जिसके द्वारा आपके bussiness व् आपकी इनकम के उपर निगरानी रखी जाती है और आकलन किया जाता है की आपको आपकी इनकम के उपर कितना भुगतान करना है. ये number आपको तब मिलता है जब आपका सालाना टर्नओवर 40 लाख से अधिक होता है. यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो gst number वो number होता है जोकि आपके द्वारा import और export किये हुए माल पर आपको कुछ charges टैक्स के रूप में देना होता है. gst कहलाता है और gst number एक code है जिसकी मदद से आपके bussiness के इनकम को track करके उसी के हिसाब से आपके उपर टैक्स लगाया जाता है. gst number कहलाता है.

जीएसटी Number लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स कौन कौन से है ?

यदि आप gst number रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की gst registration in hindi के लिए कौन कौन से जरुरी डाक्यूमेंट्स है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो, जहाँ पर हमने आपको gst number apply karne ke liye documents कौन कौन से जरुरी है इसके बारे में बताया है. जिससे की आप बिना किसी साम्स्य के आसानी से gst number apply कर सकते हो.

  • Pen card
  • Aadhar card
  • Bank details, bank statements, cancel cheque
  • Taxpayer details
  • Business address proof
  • Digital signature
  • Business owners व् partnership director, promoter के images
  • Authorization from

जीएसटी (GST) Registration Kaise Karen ?

यदि आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की gst registration kaise Karen तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में जीएसटी कैसे बनता है इसके बारे में बारीकी से समझाया है.

  • Gst number apply करने के लिए आपको सबसे पहले gst.gov.in की official website पर आया जाना है और उसके बाद आपको top में दिखाई दे रहे services वाले option पर click करके new registration पर click करना है.
GST Number Kya Hai
GST Number Kya Hai
  • इसके बाद आपके सामने एक new registration page open हो जायेगा, जहाँ पर आपको सबसे पहले I am a के निचे दिखाई दे रहे option पर click करके आपको taxpayer option को choose करना है.
  • इसके साथ ही साथ आपको अपना state, district, pan card पर जो नाम है उसको add करना है और उसके बाद आपको अपना pan card number add करना है.

अपना Email और Mobile Number डालना है

  • इसके बाद email address section पर अपना email डालना है और उसके साथ ही साथ आपको अपना mobile number भी add करना है.
  • अब आपको captcha code fill करना है और उसके बाद proceed button पर click कर देना है.
gst number kaise apply kare
gst number kaise apply kare
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपसे आपके mobile और email पर भेजे हुए otp के बारे में पूछेगा. अब आपको अपने mobile पर आये हुए otp को mobile otp section में add कर देना है और उसके साथ ही साथ आपके mail पर आये हुए otp को भी email otp वाले section में add कर देना है और उसके बाद proceed button पर click कर देना है.
gst registration process in hindi
gst registration process in hindi
  • अब आपके सामने new page open होगा, जहाँ पर आपको एक temporary reference number generate हो जायेगा, जिसको आपको copy कर लेना है और उसको कही save करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है. अब आपको bottom में दिखाई दे रहे proceed button पर click करना है.
GST Number Kya Hai
GST Number Kya Hai
  • अब आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको दो option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको temporary reference number पर click कर अपना temporary reference number add करना है और उसके बाद उसके ही निचे दिए गये captcha code में उसके निचे दिखाई दे रहे captcha code को add करना है और उसके बाद फिर से proceed button पर click करना है.
GST Registration Kaise Karen
GST Registration Kaise Karen
  • इसके बाद आपके सामने एक और new page open होगा, जहाँ पर आपसे एक बार फिर से आपके mail और mobile number पर भेजे गये otp के बारे में पूछा जायेगा. अब आपको अपने otp को otp section में add करना है और उसके बाद bottom में दिए हुए proceed button पर click कर देना है.

Business Details

gst number kaise apply kare
gst number kaise apply kare
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको बताया जायेगा की आपको बताया जायेगा की आपका gst temporary reference number generate करने के बाद आपको लगभग 50 days का time मिलता है अपने gst number apply करवाने के लिए. ऐसे में यदि आपका 50 day से उपर हो जाता है और gst number के लिए 50 days के अंदर apply नही कर पाते है तो आपका temporary reference number expire हो जायेगा और आपको फिर से अपना temporary reference number generate करना होगा.
  • gst number apply करने के लिए आपको side में दिखाई दे रहे पेंसिल वाले icon पर click करना है, पेंसिल पर click करते ही आपके सामने एक और new page open होगा.
gst registration process in hindi
gst registration process in hindi

Business से related जानकारी add करनी होगी

  • अब आपको यहाँ पर अपने business से related जानकारी add करनी होगी, जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने business का नाम add करना है. और उसके बाद आपको अपना pan card number add करना होगा, इसके साथ ही साथ आपको trade mark में अपनी कंपनी व् shop का नाम add करना होगा और उसके साथ ही आपके constitution of business वाले option पर click करके अपने business की category को select करना होगा की आपका business किस category का है.
GST Registration Kaise Karen
GST Registration Kaise Karen
  • इसके बाद आपको reason to obtain registration वाले section में से किसी भी एक option को select कर लेना है जहाँ पर आपसे आपके gst number लेने का कारन पूछ रहा है. अब आपको अपने हिसाब से किसी भी कारन को select कर लेना है और उसके बाद आपको अपने bussiness का work कब स्टार्ट किया था उसकी date भी डालनी है और उसके साथ ही साथ आपको अपने bussiness की liabilities date भी add करनी है.
  • इसके अलवा यदि आपने अपने bussiness को स्टार्ट करने से पहले कुछ और रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तो आपको dropdown पर click करके उसको select कर लेना है और उसके बाद ही आपको उसका रजिस्ट्रेशन नंबर add करना है. इसके साथ ही साथ आपको उसकी date भी add करनी है और उसके बाद सीधे add button पर click कर देना है.
  • यदि आपने अभी तक कोई रजिस्ट्रेशन नही करवाया है तो ऐसे में आपको सिंपल temporary number select कर लेना है और उसके बाद registration no में आपको अपना temporary reference number add करना है और उसके साथ ही साथ आपको date को select करना है और उसके बाद आपको bottom में दिखाई दे रही Save & Continue Button पर click करना है.
GST Number Kya Hai
GST Number Kya Hai

Promoter / Partner

  • अब आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपने proprietor की सभी details fill करनी है, जिसके लिए आपको सबसे पहले उसका नाम, जन्म तारीख, mobile number और email address आदि add करना है. इसके साथ ही साथ आपको gender को select करना है.
gst registration kaise kare
gst registration kaise kare
  • इसके बाद आपको proprietor में जिस व्यक्ति की details fill की थी अब आपको उसकी पूरी details add करनी है यानि की उसका address add करना है और उसके बाद bottom में left side दिखाई दे रहे choose file पर click करके उसी व्यक्ति को photo upload करनी है और यदि आपको सिग्नेचर authorized है तो आपको आपको इस dropdown पर click करके enable कर देना है और उसके बाद Save & Continue Button पर click कर देना है.
gst number kaise apply kare
gst number kaise apply kare

Authorized Signatory

  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको authorized signature पर click करके अपने सिग्नेचर add करनी होगी, और उसके बाद आपको screen को crawl करके सबसे last में आ जाना है, जहाँ पर आपको आपको save and continue button पर click करना है.
gst registration kaise kare
gst registration kaise kare

Authorized Representative

  • इसके बाद आपके सामने एक और new page open होगा, जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की आपके bussiness में कोई authorized representative है तो ऐसे में आपको dropdown पर click करके enable करना है और उसके बाद उसकी details fill कर लेनी है यदि ऐसा कोई नही है तो आपको simple ऐसे ही save and continue button पर click कर देना है.
gst registration process in hindi
gst registration process in hindi

Principal Place of Business

  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपने bussiness का address fill करना है जिसके लिए आपको map के side में ही दिखाई दे रहे सर्च बार में अपना address लिख कर add कर सकते है या फिर आप चाहो तो map को drag and drop करके भी map में अपने address को पिन कर सकते है.
GST Number Kya Hai
GST Number Kya Hai
  • इसके बाद आपको अपने bussiness का सेक्टर choose करना है की वो एरिया के किस सेक्टर में है और उसके बाद आपको अपने bussiness के लिए जरुरी contact details add करनी है और उसके बाद आपको उसके ही निचे nature of possession of permission के निचे please select वाले option पर click करके अपने जमीन का status add कर देना है यानि की आपकी जमीन अपनी है या आपने किराये पर ले रखी है आदि. इसके साथ ही साथ आपको कोई proof add करना होगा, जिसके लिए आपको उसी के निचे दिखाई दे रहे choose file वाले option पर click करके अपने डाक्यूमेंट्स को upload करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने bussiness की category को सलेक्ट करना है जैसे की आपका bussiness यदि कोई फैक्ट्री है तो ऐसे में आपको factory को select करना होगा, यदि आप रिटेलर है तो ऐसे में आपको retail business को select करना है और उसके बाद save and continue button पर click कर देना है. ऐसे में यदि आपका bussiness एक से अधिक जगह में है तो ऐसे में आपको have additional place of business वाले option को enable करना होगा.
GST Registration Kaise Karen
GST Registration Kaise Karen

Additional Places of Business

  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपने additional place की साभी details fill करनी है जोकि हमने आपको पिछले points में ही बता दिया था. यदि आपका कोई भी additional place नही है तो आपको सीधे continue button पर click करना है.
gst number kaise apply kare
gst number kaise apply kare

Read More: Medhavi Chatra Scooty Yojana Apply Kaise Kare ?

Read More: Ayushman Bharat Online Apply Kaise Kare?

Goods and Services

  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की आपका bussiness product क्या है तो ऐसे में यदि आपका कोई product है तो आपको goods पर click करके उसकी details fill करनी है यदि आप कोई services देते हो तो ऐसे में आपको services वाले option पर click करना है, जहाँ पर आपको एक सर्च बार दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करके अपनी services को सर्च करके services पर click करके services add कर देना है और उसके बाद आपको save and continue button पर click करना है.
gst registration hindi process
gst registration hindi process

State Specific Information

  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपने state specific information add करने को कहा जायेगा, ये कोई खास important नही है इसलिए आप इसको छोड़ सकते हो, बस आपको save and continue button पर click करना है.
gst registration process in hindi
gst registration process in hindi

Aadhar Authentication

  • इसके बाद आपको अपना aadhar authentification करना होगा, जिसके लिए आपको सबसे पहले dropdown को enable करना है, जहाँ पर आपको आपकी details automatic दिखाई देनें लग जाएगी. अब आपको जिस भी व्यक्ति aadhar authentification करना चाहते है आपको उसको select कर लेना है और उसके बाद save and continue button पर click कर देना है.
gst number kaise apply kare
gst number kaise apply kare

Verification

  • इसके बाद अब आपके सामने एक और new page open होगा, जहाँ पर आपको check box पर click करके tic करना होगा और उसके बाद आपको authorized का नाम add करना है और place add करना है और उसके बाद submit with evc पर click करना है.
gst registration kaise kare
gst registration kaise kare
  • इसके बाद आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको आपके mobile में भेजे गये otp को add करना है और उसके बाद validate otp पर click करना है.
gst registration process in hindi
gst registration process in hindi
  • validate otp पर click करते ही आपकी application submit हो जाएगी.
GST Number Kya Hai
GST Number Kya Hai
  • application submit होने के बाद आपको एक mail भेजा जायेगा, जहाँ पर आपको एक link मिलेगा, अब आपको उसके उपर click करना है.
GST Registration Kaise Karen
GST Registration Kaise Karen

अपना आधार Number Add करना है

  • अब आपके सामने एक और new page open होगा, जहाँ पर आपको check box को tic करना है और उसके बाद aadhar number पर click करना है और उसके बाद आपको अपना आधार number add करना है और उसके ही सामने दिखाई दे रहे validate aadhar number पर click करना है.
gst number kaise apply kare
gst number kaise apply kare
  • अब आपके सामने उसी page के निचे एक otp section आ जायेगा, जहाँ पर आपको आपके aadhar card के साथ link mobile number पर एक otp भेजा जायेगा, जिसको आपको otp section में add कर देना है और उसके बाद validate otp पर click करना है.
gst registration process in hindi
gst registration process in hindi
  • इसके बाद आपके सामने एक popup screen दिखाई देगी, जहाँ पर आपको success का massage दिखाई देगा और उसके ही निचे एक ok button दिखाई देगा. आपको उसके उपर click कर देना है. इसके साथ ही साथ आपको एक mail भी भेज दिया जायेगा, जिसमे आपको एक ARN Number भी दिया जायेगा, जिसकी मदद से आप अपने gst number के status को track कर सकते हो.
GST Number Kya Hai
GST Number Kya Hai

Conclusion

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को gst registration kaise Karen व् gst registration process in hindi अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Amit Kumar

Naya Yojana - Everything About Sarkari Yojana 2022, Sarkari Yojana 2022 - केंद्र एवं राज्य सरकार, सरकारी योजना हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button