PM Kisan Yojana kya hai | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Correction kaise kare ?
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Correction Kaise Kare – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की pm kisan samman nidhi yojana online correction कैसे करे ! जैसा की अप सभी जानते ही है की आज के समय सभी किसानों के लिए भारत सरकार कितनी मददगार साबित हो रही है ! जिसके चलते pm kisan samman nidhi yojana सभी किसानों के लिए एक वरदान से कम नही है ! ऐसे में आज के समय सभी किसान लोग इस योजना का लाभ उठा रहे है !
ऐसे में यदि आपने भी pm kisan samman nidhi yojana online apply करवाया था लेकिन किसी कारन उसमे कुछ mistakes हो गयी है जिसके आप update करवाना चाहते है लेकिन आपको नही पता की pm kisan online correction कैसे करवाते है यानि की update kaise kiya jata hai तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की pm kisan samman nidhi yojana mobile update karne ka tarika क्या है !
PM Kisan Yojana kya hai ?
PM kisan yojana एक ऐसी योजना है, जिसमे भारत सरकार सभी किसानों को financial समस्या का सामना करने के लिए कुछ धनराशी प्रदान करती है ! जिससे की वो आसानी से अपनी किसानी यानि की फसल से जुडी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके ! क्युकी कई बार कुछ ऐसे किसान भी होते है जिनके पास पैसे न होने के कारन उनको financial समस्या का सामना करने में असमर्थ होते है ! जिसके चलते इस योजना का अविष्कार किया गया है, जिसे आज हम pm kisan yojana के नाम से जानते है !
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Correction कैसे करे ?
यदि आप pm kisan correction करवाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की pm kisan update mobile number कैसे करे या फिर आप pm kisan correction in bank account details कैसे करे के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से edit pm kisan registration कैसे करे के बारे में अच्छे से जान सको !
- सबसे पहले आपको PM Kisan की official website pmkisan.gov.in पर आ जाना है, जहाँ पर आपको top bar में कुछ menu दिखाई देंगे ! जहाँ पर आपको CSC Login वाले option पर click करना है !
- CSC Login वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको फिर से कुछ extra menu दिखाई देंगे ! जहाँ पर आपको Edit Farmer Detail वाले option पर click करना है !
- Edit Farmer Detail पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना आधार नंबर add करना है और उसके बाद आपको captcha code भी add करना है और उसके बाद आपको search button पर click कर देना है !
- search करते ही आपके सामने आपके आधार कार्ड से जुडी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी ! यदि आप कोई भी चीज़ correction करना चाहते है तो इसके लिए आपको simple Edit वाले option पर click करना है !
- edit option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपके सामने एक form open हो जायेगा, जहाँ पर आप अपनी गलत details को सही कर सकते है ! इसके लिए सबसे पहले आपको State, District, Sub District, Block व् Village आदि add करना होगा ! यदि आपका कोई state व् district गलत है तो आपको इस बार सही add करना है !
- लेकिन आप अपना नाम नही change कर सकते है यदि आपका gender गलत है तो आप उसको आसानी से change कर सकते है !
- इसके अलावा यदि आप अपनी Catogeroy को change करना चाहते है तो आप dropdown पर click करके अपने हिसाब से General/Other, SC या ST आदि change कर सकते है !
- इसके बाद आप Farmer Types change कर सकते है यानि की आप छोटे किसान है या बड़े उसके हिसाब से आप dropdown पर click करके उस option को choose कर सकते है ! इसके अलावा आप आधार कार्ड नही change कर सकते है और न ही Indentity proof change कर सकते है !
- यदि आप अपनी Bank Details Change करना चाहते है तो आप उसको आसानी से change कर सकते है !
- इसके बाद आप अपना Mobile Number भी change कर सकते है और यदि आपकी Date of Birth गलत हो गयी है तो आप उसको भी आसानी से change कर सकते है !
- इसके बाद यदि आपके father name गलत हो गया है तो आप उसको भी आसानी से change कर सकते है !
- इसके बाद आपको अपना Survey No, Khasra No व् Area आदि add कर सकते है यदि आप Survey No, Khasra No व् Area आदि change करना चाहते है तो आपको इसके लिए पेंसिल वाले निशान पर click करके आसानी से change कर सकते है !
- इसके बाद आपको Simple Save Button पर click करके Submit कर देना है ! लगभग 7 दिन के अंदर आपका correction update हो जाएगी ! इस प्रकार आप खुद की और दुसरो का PM Kisaan Samman Nidhi Online Correction update आसानी से कर सकते है !
Read More: PM Kisan Samman Nidhi Yojana Kyc Kaise Kare ?
Read More: Ayushman Bharat Online Apply Kaise Kare ?
FAQ in Hindi
Q. 1. PM kisan correction in bank account details कैसे करे ?
यदि आप pm kisan bank account details update करना चाहते हो तो इसके लिए आपको PM kisan official website पर आना होगा, जहाँ पर आपको website में login करने के बाद आप अपने पुराने account number की जगह अपना new number add करना होगा ! इस प्रकार से आप अपना account number आसानी से update कर सकते हो !
Q. 2. PM kisan update mobile number कैसे करे ?
pm kisan mobile update karne ka tarika जानने के लिए सबसे पहले आपको इसकी official website में login हो जाना है और उसके बाद आपको पुराने number की जगह अपना नया mobile number add कर देना है और उसको otp के साथ verify कर लेना है ! जिसके चलते आपका पुँराना number की जगह नया number activate हो जायेगा !
Q. 3. Kisan samman nidhi ka paisa kab aaega ?
kisan samman nidhi का पैसा यानि की 11वी किश्त 31 मई को सभी के बैंक खाता में transfar कर दी जाएगी !
Q. 4. PM kisan samman nidhi yojana online correction क्या क्या कर सकते है ?
यदि आप खुद से online correction करना चाहते हो तो आप खुद से Mobile Number, Bank Account, Address आदि update कर सकते हो ! यदि आप अपना नाम आदि update करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने किसी नजदीकी CSC Center जाना होगा ! जहाँ पर जाकर आप आसानी से अपना नाम आदि update कर सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को pm kisan samman nidhi yojana online correction कैसे करे के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
2 Comments