PM YojanaSarkari YojanaYojana 2022

Atal Pension Yojana Kya Hai | Atal Pension Yojana Apply Online Kaise Kare ?

Atal Pension Yojana Apply Online Kaise Kare ? – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की atal yojana kya hai और atal pension yojana apply online कैसे करे ! ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय लोगो के हित के दिन प्रतिदिन कोई न कोई नई योजनाओं की शुरुआत की जाती है ! जिससे की पब्लिक इसका लाभ लेकर आसानी से अपनी जिंदगी को और ज्यादा सुखमय बना सके ! ऐसे में यदि आपके घर में आपका कोई बेटा नही है या आपको लगता है की आपके बुढ़ापे के समय में आपका कोई भी साथ नही देगा तो ऐसे में आप अपनी life को पहले से ही secure कर सकते हो ! जिससे की आपका बुढ़ापा बिना किसी समस्या के आसानी से गुज़र सके ! तो ऐसे में आप atal pension yojana का सहारा ले सकते है !

ऐसे में यदि आपको नही पता है की what is atal pension yojana in hindi और atal pension yojana apply kaise kare तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो ! जहाँ पर हम आपको atal pension yojana kya hota hai इसके बारे में बारीकी से समझायेगे और इसके साथ ही साथ हम आपको online atal pension yojana apply कैसे करे इसके बारे में step by step बारीकी से समझायेगे !

Atal pension yojana apply kaise karen
Atal pension yojana apply kaise karen

Atal Penshion Yojana kya hai ?

Q. Atal Penshion Yojana एक ऐसी योजना है, जहाँ पर आपको बुढ़ापे के समय 1 हज़ार से लेकर 5 हज़ार रूपये प्रति महीने के हिसाब से आपको पेंशन के रूप में कुछ धनराशी प्रदान की जाती है ! जिससे की आप अपने बुढ़ापे के समय आप अपना जीवन आसानी से गुज़ार सको ! पेंशन की राशी इस बात पर निर्भर करती है की आपने इस Atal Penshion Yojana में किस प्लान को select किया है !

यदि हम इसको आसान भाषा में समझें की कोशिश करे तो Atal Penshion Yojana में आपको बुढ़ापे की security प्रदान की जाती है ! ऐसे में आपको किसी और के उपर निर्भर नही रहना पड़ता है ! आपको महीने के हिसाब से आपके निवेश की हुई धनराशी के हिसाब से आपको उसमे से कुछ धनराशी प्रदान की जाती है !

इसकी योजना की शुरुआत 1 जून 2015 को मोदी सरकार द्वारा की गयी थी ! जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो के बुढ़ापे की जिंदगी को आरामदेय बनाना है ! जिससे की सभी लोग अपने बुढ़ापे की जिंदगी को आसानी से ख़ुशी से जी सके ! जिसे हम आज Atal Penshion Yojana के नाम से जानते है !

Read More: PM Modi Free Laptop Registration Kaise Kare ?

Read More: ekyc pm kisan samman nidhi yojana ?

Online Atal Penshion Yojana Apply kaise kare ?

यदि आप atal pension yojana apply करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की atal pension yojana apply kaise kiya jata hai तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की online atal pension yojana sbi apply कैसे करते है !

Step 1. अटल पेंशन योजना online apply करने के लिए सबसे पहले आपको google में आ जाना है और उसके बाद आपको onlinesbi.com लिख कर sbi की official website में आ जाना है ! sbi के website में आते ही आपके सामने sbi का homepage दिखाई देगा ! जहाँ पर आपको Login वाले option पर click करना है !

APY Atal Yojana kya hai
APY Atal Yojana kya hai

Step 2. Login option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको right side में एक Continue to Login का button दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click करना है !

online atal pension yojana sbi apply
online atal pension yojana sbi apply

Step 3. Continue to Login पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना username, password और captcha code enter करना होगा ! इसके बाद आपको simple उसके ही निचे दिए हुए login button पर click कर दे !

atal pension yojana apply kaise kiya jata hai

Atal Pension Yojana Apply Online Kaise Kare

Step 4. login button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको top में कई सारे option देखने को मिलेगें ! अब आपको top में दिखाई दे रहे e-Services वाले option पर click करना है ! e-Services पर click करते ही आपके सामने कुछ और option देखने को मिलेगे ! जहाँ पर आपको More वाले option पर click करना है !

atal pension yojana apply

Social Security Schemes (PMJJBY / PMSBY / APY)

Step 5. More वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Social Security Schemes (PMJJBY / PMSBY / APY) वाले option पर click करना है !

Online Atal Penshion Yojana Apply kaise kare
Online Atal Penshion Yojana Apply kaise kare

Step 6. Social Security Schemes (PMJJBY / PMSBY / APY) वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Select Scheme के सामने दिए हुए dropdown पर click करके आप अपनी Atal Penshion Yojan को चुन ले !

Step 7. इसके बाद आप Account Number के सामने दिए हुए option पर click करके आप अपना account number choose करेगे और उसके बाद आपको submit button पर click कर देना है !

Atal Penshion Yojana kya hai

Step 8. submit button पर click करते ही आपको एक Select CIF Number का option दिखाई देगा ! जहाँ पर आपको CIF Number को choose करना है और उसके बाद submit button पर click करना है !

online atal pension yojana apply
online atal pension yojana apply

Step 9. submit button पर click करते ही आपके सामने एक पूरा फॉर्म आ जायेगा ! जहाँ पर आपको आपकी सारी personal details दिखाई देंगी !

अब आपको अपना Aadhar card number add करना है

Step 10. अब आपको अपना aadhar card number add करना है और उसके बाद आपको Whether Income Taxpayer वाले option में yes या no को select करना है ! आपको simple no select कर लेना है ! इसके बाद आपको अपना gender add करना है और उसके बाद आपको अपना Marital Status add करना है की आपकी शादी हुई है या नही !

Step 11. यदि आप Marital Status में मैरिड add करते है तो ऐसे में आपको उसके ही निचे Spouse’s First Name or Last Name में अपनी पत्नी का नाम add करना है और उसके बाद आपको उसका आधार नम्बर भी add करना है !

what is atal pension yojana in hindi

Step 12. इसके बाद आपको Nominee वाले section में आ जाना है, जहाँ पर आपसे आपके नॉमिनी के बारे में पूछा जायेगा ! यदि आप अपनी wife को ही नॉमिनी बनाना चाहते है तो ऐसे में आपको Nominee Same as Spouse’s वाले option के सामने दिखाई दे रहे check box पर टिक कर दे अन्यथा आपको उसके ही निचे उस नॉमिनी की पूरी details add करनी होगा !

Pension Details में आ जाना है

Step 13. इसके बाद आपको सीधे Pension Details में आ जाना है, जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की आपको हर महीने कितने रूपये की pension चाहिये ! उसी के हिसाब से आपको यहाँ पर select कर लेना है ! इसके बाद आपको Standing Instruction (Auto Debit Date) में उस date को select करना है, जिस date में आप अपने account से पेमेंट कटवाना चाहते हो !

Step 14. इसके बाद आपको Contribution Periodicity में Monthly, Quarterly या Yearly में से किसी भी एक option को choose कर सकते है ! आप अपने हिसाब से payment mode को चुन सकते हो ! इसके बाद आपको SMS Subscription Required वाले option के सामने yes या no में से किसी एक option को choose करना होगा ! यानि की आपको SMS पर update चाहिये तो आप अपने हिसाब से इसको भी yes या no में choose कर सकते है !

Submit Button पर click करते ही आपकी अटल Pension योजना चालू हो जाएगी

Step 15. इतना सब complete होने के बाद सीधे आपको submit button पर click कर देना है ! submit button पर click करते ही आपकी अटल pension योजना चालू हो जाएगी और online ही आपके सीधे account से आपका amount कट जायेगा ! जिसके बाद आपको SMS के मध्यम से update कर दिया जायेगा ! यदि आपने SMS Subscription को On किया हुआ है !

atal pension yojana apply kaise kare
atal pension yojana apply kaise kare

Read More: Kisan Samman Nidhi Yojana Kya hai? किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

Read More: PM Kisan Yojana kya hai | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Correction kaise kare ?

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को APY Atal Yojana kya hai व् Atal pension yojana apply kaise karen के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Amit Kumar

Naya Yojana - Everything About Sarkari Yojana 2022, Sarkari Yojana 2022 - केंद्र एवं राज्य सरकार, सरकारी योजना हिंदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button