Sukanya Samriddhi Yojana, सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?
सुकन्या समृध्दि योजना (Sukanya samriddhi yojana)
Sukanya Samriddhi Yojana – सुकन्या योजना (sukanya yojana) एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से भारत सरकार द्वारा सभी बालिकाओ को स्कीम के रूप में उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत की सभी माध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओ को उच्च शिक्षा प्रदान करवाना और उनको पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाना होता है !
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आप इस artical में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आपको सुकन्या समृद्धि योजना क्या है,सुकन्या सम्रद्धि योजना के लिए जरुरी दस्तावेज, sukanya samriddhi yojana interest rate व् अन्य सभी प्रकार के अन्य टॉपिक के बारे में जानेगे !
sukanya yojana kya hai in Hindi ?
सुकन्या योजना भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एक योजना है ! इस योजना में माध्यम से भारत सरकार द्वारा उन सभी महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है जो पूर्ण रूप से अपने परिवार को नही चला पाते है ! यदि हम इसको आसान भाषा में कहे, तो भारत सरकार उन माध्यम वर्गीय परिवार को मदद करना है जो अपने घर का खर्चा सही से नही चला पाते है जिस कारन से वे लोग अपनी बेटियों की शादी नही करवा पाते है या फिर उनको पढ़ा नही पाते है !
देश की बेटियों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए ही देश के प्रधान मंत्री ने बेटियों के लिए एक योजना बनाई है जिसका योजना का नाम है ! सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) ये एक बचत योजना है ! इसी समस्या को देखते हुए इस योजना का प्रारंभ हुआ है जिससे की सभी महिलाओ को अपनी शिक्षा व् शादी को लेकर कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े !
इसे भी पढ़े – Kisan Samman Nidhi Yojana Kya hai? किसान सम्मान निधि योजना क्या है
सुकन्या समृध्दि योजना के लिए आवेदन केसे करे ?
सुकन्या सम्रद्धि योजना खता खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो करना होगा ! जो हम आपको निम्नलिखित आसान भाषा में बताने जा रहे है !
- सुकन्या सम्रद्धि योजना खता को apply करने के लिए आपको अपने किसी नजदीकी bank या post office जाना होगा !
- वहा पर आपको सुकन्या सम्रद्धि योजना के लिए form लेना होगा !
- form में दी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना होगा !
- इसके साथ ही आपको अपने आवश्यक जरुरी दस्तावेजो की फोटो कॉपी भी लगनी होगी !
- अपने फॉर्म को भरने के बाद और साथ में सभी जरुरी दस्तावेजो की फोटो कॉपी को लगाने के बाद आप अपने इस फॉर्म को बैंक या पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर जमा करवा दे !
- आपके आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके सभी documents की पूरी जाँच की जाएगी और उसके बाद आपका सुकन्या सम्रद्धि योजना खाता खोल दिया जायेगा !
सुकन्या समृध्दि योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज ?
● बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
● निवास प्रमाण पत्र
● बच्ची का आधार कार्ड
● जन्म कर्ता का प्रमाण पत्र
सुकन्या सम्रद्धि योजना में कितना ब्याज (ssy interest rate) कितना मिलता है ?
सुकन्या योजना के तहत आपको इस योजना में 7.6% के हिसाब से ब्याज (ssy interest rate) मिलता है ! जिसमे आप 1.5 लाख रूपए तक निवेश कर सकते है !
सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा ?
यदि आप हर साल 10 हज़ार रूपए निवेश करते है तो आपको 15 साल तक 10 हज़ार रूपये हर साल निवेश करने होगे, जोकि महीने के हिसाब से आपको 833 रूपये हर महीने देने होंगे ! अब आप इस योजना में अपने पैसे को 21 साल तक निवेश कर देते हो तो आपको 21 साल बाद आपको आपके पैसे ब्याज के साथ 2,74,344 रुपये मिलेगे !
सुकन्या योजना के लाभ (sukanya samriddhi yojana benefits in Hindi)
सुकन्या योजना द्वारा मिलने वाले लाभ आपको निम्नलिखित जाने को मिलेगे, जिसको हम निचे दिए हुए पॉइंट्स की मदद से जानेगे !
- इस योजना के माध्यम से सभी माध्यम वर्गीय महिलाओ को उच्च शिक्षा को प्रदान करने का अवसर मिल पा रहा है !
- इस योजना के तहत 10 वर्ष से कम वर्ष की महिलाओ को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सकता है ! यदि आप 10 वर्ष में अधिक उम्र है तो आप इस योजना का लाभ नही ले सकते है !
- इस योजना की मदद से बालिकाओ के साथ साथ बालिका के पिता को आर्थिक रूप से मदद मिल पा रही है !
- इस योजना में जहा पहले सालाना 1 हज़ार रुपये जमा करने पड़ते थे अब वही 1 हज़ार से घटाकर 250 रूपये कर दिए है ! जिससे की किसी गरीब व्यक्ति को कोई परेशानी न हो !
- इस योजना के तहत यदि आप बालिका के 18 वर्ष से पहले इस योजना से पैसे निकलना चाहते हो तो आप अपने जमा किये हुए पैसे का 50% ही निकाल पाओगे !
सुकन्या सम्रद्धि योजना के नुकसान ?
सुकन्या सम्रद्धि योजना के लाभ के साथ साथ इसके कुछ नुक्सान भी है, जिसको हम निम्नलिखित पॉइंट्स में जानेगे !
- सुकन्या सम्रद्धि योजना में आप online पैसे नही जमा कर सकते है !
- इस योजना में आप समय से पहले पैसे नही निकल सकते हो !
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 1 हज़ार रुपये निवेश करने पड़ सकते है !
- इस योजना में आपको जरुरी ही नही है की आपको ब्याज निश्चित रूप से सही मिले, इसमें आपका ब्याज दर कम या ज्यादा भी हो सकता है !
- इस योजना क तहत यदि आपके घर में 2 से अधिक बेटियां है तो इस अवस्था में आप केवल 2 ही सुकन्या सम्रद्धि योजना के खाते खुलवा सकते हो ! यदि आप 2 से अधिक खाते खुलवाते हो तो वो मान्य नही होगा !
- इस योजना के तहत यदि आप अपने खाते में मासिक या सालाना रूप से पैसे नही जमा करते हो तो आपका अकाउंट active नही माना जायेगा !
QnA in Hindi
- सुकन्या योजना का लाभ लेने के लिए बालिका की आयु कितनी होनी चाहिये ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिये !
- इस योजना को कोन कोन आवेदन कर सकता है ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए पुरे भारत की बालिकाओ के लिए आवेदन किया जा सकता है !
- सुकन्या योजना की शुरुआत कब हुई ?
इस योजना की शुरुआत 2 दिसम्बर 2014 को की गयी थी !
- सुकन्या योजना में आप कम से कम कितने पैसे तक निवेश कर सकते है ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए हम कम से कम 250 रूपये से निवेश शुरू कर सकते है !
- सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश की समय अवधि कितने समय की होती है ?
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश अवधि लगभग 21 साल तक की होती है !
में आशा करता हु, आप सभी को सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, sukanya samriddhi yojana hindi काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment