Ayushman Bharat Online Apply Kaise Kare | Ayushman Bharat Card Kaise Banaye ?
Ayushman Bharat Online Apply Kaise Kare - आयुष्मान भारत ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा. और फिर आपको निचे इमेज के साथ जो स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस बताया गया हैं. उन्हें फॉलो करना हैं फिर आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
Ayushman Bharat Online Apply Kaise Kare – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की आयुष्मान mitra registration online apply कैसे करे, यदि आप भी बिमारियों का दिन – प्रतिदिन सामना कर रहे हो ! जिस कारन आपको Financial समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आपके लिए ये आयुष्मान मित्र योजना बहुत लाभकारी होने वाली है !
ऐसे में यदि आप भी आयुष्मान bharat yojana registration करवाना चाहते है, लेकिन आपको नही पता की आयुष्मान bharat yojana online apply kaise kare तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की आयुष्मान Mitra online apply कैसे करे !
Ayushman Yojana Kya Hai?
आयुष्मान योजना एक ऐसी scheme है जिसकी मदद से सभी माध्यम वर्गीय को 5 लाख का बिमा प्रदान किया जायेगा ! जिसके चलते आपको 5 लाख रूपये तक की 1350 बिमारियों के लिए आप अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते है ! जिस कारन इस योजना के तहत इस आरोग्य योजना का लक्ष्य लगभग कम से कम 10 करोड़ गरीब परिवारों इस योजना का लाभ पहुचाना है!
इस ayushman yojana को हम जन धन आरोग्य योजना के नाम से भी जानते है, जिसके चलते इस योजना के अंतगर्त government hospital व् private hospital में होने वाले सभी खर्चो को सरकार manage करती है, इस प्रकार की योजना को ही हम ayushman yojana के नाम से जानते है !
Ayushman Card Ke Liye Documents कौन कौन से जरुरी है
यदि आप ayushman card के लिए apply करने जा रहे हो, लेकिन आपको नही पता की Ayushman Ccard Documents Required in Hindi तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो !
- परिवार के सभी लोगो के आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पता प्रमाण पत्र
- Mobile Number
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2022?
आयुष्मान कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते हैं, ऑनलाइन का तरीका हमने आपको स्टेप बाय स्टेप हिंदी में बताया है इमेज के साथ, जिनको आप फॉलो करके घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड आप अपना बनवा सकते हैं. Ayushman Card Banane Ka Process –
मैं आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करूं?
Ayushman Bharat Online Apply Kaise Kare – आयुष्मान भारत ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा. और फिर आपको निचे इमेज के साथ जो स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस बताया गया हैं. उन्हें फॉलो करना हैं फिर आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
Ayushman Bharat Online Apply kaise kare ?
यदि आप भी आयुष्मान Bharat Registration करवाना चाहते है लेकिन आपको नही पता की आयुष्मान Bharat Online Apply Kaise Kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की आयुष्मान Bharat Yojana Registration कैसे करे !
स्टेप 1. आयुष्मान योजना apply करने के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान योजना की Official Website setu.pmjay.gov.in पर जाना होगा !
स्टेप 2. Official Website पर आकर आपको Simple Register वाले button पर click करना होगा ! Register button पर click करना है !
स्टेप 3. Register button पर click करते ही आपके सामने एक new page open हो जायेगा ! जहाँ पर आपको अपना Mobile Number और Aadhar Card Number add करने के बाद आपको उसके सामने दिखाई दे रहे Submit Button पर click कर देना है !
स्टेप 4. Submit Button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको check box पर click करना होगा और उसके बाद आपके mobile number पर आये हुए OTP को OTP Section में add करना है और उसके बाद आपको Validate Button पर click करना है !
EKYC Has Been Verified Successfully
स्टेप 5. Validate Button button पर click करते ही आपके सामने आपके सामने एक popup notification आएगा, जहाँ पर आपको EKYC has been verified successfully submit का option दिखाई देगा और उसके ही निचे आपको एक छोटा सा ok button भी दिखाई देगा ! आपको ok button पर click कर देना है !
स्टेप 6. ok button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको आपकी personal details दिखाई देंगी !
स्टेप 7. इसके बाद आपको अपनी screen को थोडा निचे crawl करेगे, जहाँ पर आपको अपना address fill करना होगा ! याद रहे यदि आपका Address Aadhar Card वाला अभी भी है तो आपको address के उपर दिए हुए check box पर click करे, नही तो आपको Manually fill करना होगा !
स्टेप 8. इसके बाद आपको address bar के निचे Application Type के निचे दिए हुए dropdown पर click करना होगा !
स्टेप 9. Drop down पर click करते ही आपके सामने कुछ option आ जायेगे, जहाँ पर आपको BIS2.0 वाले option को choose करना है और उसके बाद आपको अपना Role Choose करना है यानि की आप क्या करते है ! अब role choose करने के लिए drop down पर click करना है और अपने हिसाब से अपने role को choose कर लेना है !
अपना Username Add कर लेना है
स्टेप 10. इसके आब यदि आप अपने पसंद के अनुसार username बनाना चाहते है, जैसा की Facebook Instagram आदि में होता है ! अपना username add कर लेना है, लेकिन उससे पहले आपको उसके उपर दिए हुए check box पर click करना है ! यदि आप check box पर tic नही करते हो तो आपको username यानि की user id बनाने की facility नही दी जाएगी !
स्टेप 11. सभी details fill करने के बाद आपको create button पर click कर देना है ! create button पर click करते ही आपकी id successfully create हो चुकी है ! इसके बाद आपको ok button पर click कर देना है !
Read More: Pradhan Mantri Awas Yojana Kya Hai?
Read More: PM Kisan Samman Nidhi Yojana Kyc Kaise Kare ?
Ayushman Card Kaise Banaye ?
यदि आप भी ayushman card बनवाना चाहते है लेकिन आपको नही पता की ayushman bharat card kaise banaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की Ayushman Card Banane Ka Tarika क्या है !
स्टेप 1. यदि आप Aayushmaan Card Download करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको आयुष्मान योजना की official website में आ जाना है, जहाँ पर आपको आयुष्मान योजना की website का डैशबोर्ड दिखाई देगा !
स्टेप 2. जहाँ पर आपको सबसे पहले Urban या Rural में से किसी एक को choose करना है, यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो अगर आप गाँव में रहते हो तो आपको Rural choose करना है और अगर आप शहर में रहते हो तो आप Urban choose करेगे !
स्टेप 3. इसके बाद आपको अपना State को choose करना है और उसके बाद District भी choose कर लेना है यानि की आपको State, District, Block और अपना Village आदि सभी को choose कर लेना है !
स्टेप 4. सभी details fill करते ही आपके गाँव के सभी members की list आ जाएगी ! जहाँ पर आपको सभी प्रकार के लोग दिखाई देंगे, जिनका कार्ड ban चूका है वो भी इस list में शामिल होंगे और उनके आगे Complete का option दिखाई देगा !
Card Not Made
स्टेप 5. वही दूसरी तरफ जिनके कार्ड अभी तक नही बने है उनके आगे Card not made का option दिखाई देगा !
स्टेप 6. अब आपको यदि अपना कार्ड download करना है तो आपको simple complete के आगे दिखाई दे रहे View button पर click करेगे !
स्टेप 7. View Button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना mobile number या फिर aadhar number enter करना है और उसके बाद आपको Get OTP वाले button पर click कर देना है
स्टेप 8. Get OTP पर click करते ही आपके mobile number पर एक OTP सेंड किया जायेगा, जिसको आपको OTP Section में add करना है और उसके बाद आपको Verify & Proceed Button पर click कर देना है !
स्टेप 9. Verify & Proceed Button पर click करते ही आपके समाने card download करने का option आ जायेगा ! आपको उसके उपर click करके अपने कार्ड को download कर सकते है !
Conclusion
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को ayushman bharat online apply kaise kare व् ayushman bharat card kaise banaye अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
2 Comments