Scholarship

Scholarship Kya Hai | Scholarship Apply Kaise Kare ?

हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानगे की scollarship क्या है और scollarship कैसे apply करे, भारत सरकार ने देश के सभी निम्नस्तर छात्राओं को शिक्षा दिलाने के लिए scollarship की शुरुआत की जिससे की भारत में बहुत से बच्चे अपनी fees आसानी से भर सके ! यदि आप student हो और आपको नही पता की scholarship kya hai और scholarship form kaise bhare  तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की scholarship apply kaise kare

Scholarship kya hai ?

scholarship एक ऐसी योजना है जहाँ पर निम्न और माध्यम वर्गीय को scholarship के उपर में कुछ धनराशी प्रदान की जाती है ! जिससे की जो फाइनेंसियल समस्या के कारन अपनी पढाई को पूरी नही कर पाते है वो सभी इस scholarship की मदद से अपनी पढाई को आगे continue रख सकते है ! जिसे हम scholarship या छात्रवृति के नाम से भी जानते है !

Read This – One Nation One Ration Card scheme क्या है ?

Scholarship ke liye kya kya Document chahiye?

यदि आप भी scholarship documents list in hindi के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की 10th – 12th pass scholarship ke liye documents कौन कौन से जरुरी है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो ! जिससे की आप भी आसानी से समझा सकेगे की scholarship ke liye kya kya document chahiye.

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • छात्र की आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • खाता नम्बर

Read More: PM Modi Free Laptop Registration Kaise Kare?

Read More: Kisan Samman Nidhi Yojana Online Correction kaise kare ?

Scholarship Apply kaise kare ?

यदि आप pradhanmantri chhatravriti yojana के लिए apply करने जा रहे हो लेकिन आपको scholarship online form kaise bharte hain, इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नही है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की आप भी आसानी से form bharne ka tarika के साथ साथ के बारे में अच्छे से समझ आ जायेगा !

  • सबसे पहले आपको स्कॉलरशिप की ऑफिसियल website scholarship.gov.in पर आ जाना है और top में दिखाई दे रहे new registration पर click करना है !
  • new registration पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको last में आ जाना है और check box पर click करना है और उसके बाद continue button पर click कर देना है !
Scholarship kaise Check Karen
  • continue button पर click कर्त्ते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको एक form दिखाई देगा, अब आपको यहाँ अपनी साभी personal details add करनी है और उसके बाद captcha code fill करने के बाद उसके निचे दिए हुए तीनो check box पर टिक लगा कर register बुतों पर click कर देना है !
  • register button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको एक student id यानि की application id प्रदान की जाएगी, जिसको आप copy करके save रख ले और उसके बाद उसके ही निचे दिए हुए continue button पर click करना है !
scholarship ka paisa kaise check Karen
  • continue button पर click करते ही आपके सामने एक login page open होगा जहाँ पर आपको id की जगह application id डालनी है और password में अपनी date of birth लिख कर उसके बाद captcha code fill करना है और उसके बाद आपको login button पर click कर देना है !
chhatravriti yojana 2022
  • login button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपसे आपके mobile पर आया हुआ otp पूछा जायेगा, अब आपको यहाँ उस otp को enter कर देना है और उसके बाद आपको confirm otp पर click कर देना है !
scholarship portal
  • confirm otp पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा ! जहाँ पर आपको अपना strong password बनाने को कहा जायेगा, अब आप अपना strong password बना कर उसके निचे दिए हुए submit button पर click कर देना है !
up scholarship kaise check Karen
  • submit button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको application form पर click करना हैं, application form पर click करते ही आपके सामने एक form open हो जायेगा ! जहाँ पर आपको अपने माता – पिता का नाम, annual faimly income और उसके अलावा अपना आधार नम्बर, mobile number, email id आदि add करना होगा !

  • इसके बाद आपको अपनी academic details में अपना school name, roll no, admission year के साथ ही साथ आप कौन सी study course उसको choose कर लेना है और ठीक इसी प्रकार आपको अपनी school से जुडी जानकारी add करनी है !
chatravriti online apply
  • इसके बाद आपके सामने other details के निचे दी गयी जानकारी को add करना है, जैसे की आप आनाथ है और उसके बाद आपको Gaurdian Name की जगह अपने पिता जी का नाम डाल दे और उसके बाद यदि आपमें कोई disability तो yes करे अन्यथा no कर दे और उसके ही साथ वाले section में आपकी type of disability के बारे में पूछा जायेगा वहां पर भी आपको यदि disability है तो ही उसका नाम बताना है अन्यथा नही !
  • इतना सब करने के बाद आपको अपने Marital Status, Parents Profession, Bank Details add करनी है और Save & Continue Button पर click करना है !
chhatravriti yojana aavedan patra
  • Save & Continue Button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना state, district, block, house no, pin code कर देना है और उसके ही निचे आपको 2 प्रकार की scholar scheme दिखाई देगी, जिसमे से आप किसी को भी choose कर सकते हो !
Scholarship pata karne ka tarika kya hai
  • इसके बाद अब आपको थोडा और निचे आना जहाँ पर आपको बोला जायेगा यदि आपकी फीस 50 हज़ार से उपर है तो आपको निचे photo में दिखाई दे रहे documents को upload करना होगा !
scholarship kaise check karte hain
  • यदि आपकी फीस इतनी नही है तो आप simple Final Submit पर click कर देना है ! Final Submit पर click करते ही आपके सामने एक form दिखाई देगा, जिसको आपको print करके उसके साथ income certificate, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता की photo state लगा कर अपने school में जमा करवा देना है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को scholarship kya hai व् scholarship apply kaise kare अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Amit Kumar

Naya Yojana - Everything About Sarkari Yojana 2022, Sarkari Yojana 2022 - केंद्र एवं राज्य सरकार, सरकारी योजना हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button