Pashu Kisan Credit Card kya hai | Pashu Kisan Credit Card Apply kaise kare ?
यदि आप pasu credit card scheme के लिए apply करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की pashu kisan credit card apply कैसे करे, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की pasu kisan credit card online apply bihar में कैसे करे !
Pashu Kisan Credit Card Apply Kaise Kare – आज हम इस post में जानेगे की pasu credit card kaise banaye यानि की pashu kisan credit card apply kaise करे ! ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय महंगाई कितनी तेज़ी से बढ़ती जा रही है ! जिसके चलते सभी गरीब व् माध्यम वर्गीय परिवार को अपना घर खर्चा चलाना मुश्किल सा हो गया है ! जिस कारन बहुत से ग्रामीण लोग अपने पशुओं की देख रख भी सही से नही कर पाते है ! ऐसे में यदि आपके पास भी पशु है जिसकी आप सही से देख रेख नही कर पाते है तो ऐसे में आप pashu kisan credit card scheme से लोन प्राप्त कर अपने पशुओं की सही से देख रख कर सकते हो !
यदि आपको नही पता की pashu kisan credit card yojana क्या है और pashu kisan credit card apply kaise kare तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की pashu kisan credit card kaise banaye और आप आसानी से pashupalan ke liye loan ले सके !
Pashu Kisan Credit Card kya hai ?
pasu palan yojana एक ऐसी योजना है जिसमे सभी गरीब किसानों व् मध्यम वर्गीय परिवार को पशु पालन के लिए loan के रूप में कुछ धनराशी प्रदान की जाती है ! जिससे की वे लोग अपने पशुओं की सही से देख रेख कर सके ! जिसके चलते आपको पशु लोन भी पशु के उपर ही दिया जाता है ! ऐसे में आपको अपने पशु की सबसे पहले health report बनवानी होती है जिसके बाद ही आपको उसकी health के हिसाब से आपको उसके उपर लोन मिलता है !
जिसको आप अपने पशु की देख रेख के लिए इस्तेमाल कर सकते है ! ऐसे में यदि आपके पास कोई पशु नही है तो ऐसे में आपको कोई लोन नही दिया जाएगा ! इस पशु पालन की देख रेख के लिए दिए जाने वाले लोन को ही पशु पालन योजना व् लोन के नाम से जानते है !
Pashu Kisan Credit Card Apply kaise kare ?
यदि आप pasu credit card scheme के लिए apply करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की pashu kisan credit card apply कैसे करे, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की pasu kisan credit card online apply bihar में कैसे करे !
Pasu Kisan Credit Card Online Apply Bihar में कैसे करे
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको पशु के हस्पताल में जाना होता है ! जहाँ पर आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए एक फ्रॉम भरना होता है ! जिसके बाद आपको बतया जाता की आपको अपना पशु ___ तारीख को हॉस्पिटल ले आना !
- जहाँ पर पशु की जाँच की जाती है की ये पशु किस नस्ल का है और ये कोई भयानक बीमारी से तो नही ग्रसित है ! इसके साथ ही साथ इसकी खुराक और ये कितना दूध देती है आदि चेक किया जाता है !
- पशु की चेकिंग के बार एक रिपोर्ट तैयार की जाती है जोकि हॉस्पिटल जरुरी समय के लिए अपने पास रखता है ! जिससे की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए एक ही पशु को बार बार न ले जाया सके ! ऐसे में यदि अप एक ही पशु को अपने परिवार के लोग मिलकर बार बार लोन लेने की कोशिश करते है तो ऐसे में हॉस्पिटल वाले आपके पशु की reports अपने पास रख लेते है ! जिसके चलते वे लोग आसानी से पता लगा लेते है की किस पशु पर लोन किया जा चूका है और किस पर नही !
- जब पशु की चेकिंग की जाती है तो उस समय हमारे पशु का insurance भी करवाया जाता है ! जिसके लिए आपको 100 रूपये extra देना होता है !
- ऐसे में पशु की चेकिंग और insurance होने के बाद जब आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए apply करते हो और लोन लेने के कुछ समय बाद ही यदि आपका पशु मर जाता है तो ऐसे में बिमा कंपनी वाले उस पशु के मालिक को उसके उपर clame देते है ! जोकि आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में लोन राशी वापिस कर सको ! जोकि आपने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ली थी !
- इसी बिच पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशु हॉस्पिटल से आपके पशु की रिपोर्ट उस बैंक में काली जाती है ! जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हो !
Bank की तरफ से एक Call आती है
- इसके बाद आपको bank की तरफ से एक call आती है, जहाँ पर आपको bank आने की date बताता है की किस दिन आप उस branch में प्रस्थान करोगे !
- इसके बाद जब आप बैंक जाते हो तो उस बैंक का मेनेजर आपका व्यवहार देखता है और आपके civil score को भी चेक करता है की आप loan देने में कैसे हो की आप अपना लोन सही समय पर चूका रहे हो या फिर अपने loan की सभी किश्ते लेट यानि की देरी से देते हो !
- bank manager आपके इन्ही सभी जानकारी को ध्यान में रखकर आपको loan प्रदान करेगा ! यदि आपका background बिलकुल सही है तो आपको बिना किसी समस्या के आसानी से loan दे देगा ! यदि आपका background व् civil score सही नही है तो ऐसे में वो आपके loan को reject भी कर सकता है !
Read More: Pradhan Mantri Svanidhi Yojana Kya Hai | PM Svanidhi Yojana Registration kaise kare ?
Read More: eKyc Kya Hai | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Kyc Kaise Kare ?
pashu kisan credit card apply online कैसे करे ?
यदि आप pashudhan yojana के लिए online apply करना चाहते हो तो हम आपको आपकी जानकरी के लिए बता दे की pashu kisan credit card online apply नही कर सकते है ! इसके लिए अभी तक कोई भी online real तरीका नहीं है ! जिससे की आप घर बैठे pasu palan yojana के लिए apply कर सको !
इसके साथ ही साथ हम आपको यह भी बता दे की इन्टरनेट पर अभी तक आपको जितने भी online pashu kisan credit card scheme के बारे में बता रहे है की pasu palan online कैसे apply कर सकते है तो वो सभी तरीके real working नही है ! जिसके चलते आप सिर्फ अपना समय ही बर्बाद करोगे ! pashu credit card loan के लिए अभी तक कोई online तरीका नही आया है इसलिए यदि आप पशु पालन के लिए लोन लेना चाहते हो तो ऐसे में आपको हमारे द्वारा उपर बताये गये offline तरीके से ही apply करना होगा !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को pashu kisan credit card kya hai व् pashu kisan credit card apply online कैसे करे के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !