Kendra Sarkar YojanaNaya YojanaPM YojanaSarkari YojanaState YojanaYojana 2022

Pradhan Mantri Awas Yojana Kya Hai? ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

प्रधान मंत्री योजना क्या है? Pradhan Mantri Awas Yojana Kya Hai

Pradhan Mantri Awas Yojana Kya Hai – इस दुनिया में हर व्यक्ति का एक ही सपना होता है की उसका एक अपना प्यारा सा घर हो, परन्तु बहुत से लोग इस महंगाई के कारन अपने इस सपने को साकार नही कर पाते है ! जिस कारन से उन लोगो का सपना बस एक सपना ही रह जाता है ! जिसके चलते इस भारत में बहुत से लोग है जो अपना सपनो का घर नही बना पाते है !

यदि आप भी इस प्रधान मंत्री आवास योजना (pradhan mantri awas yojana 2021) का लाभ लेना चाहते है, तो आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे ! जहा पर हम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टके साथ साथ मुख्यमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट और pradhan mantri awas yojana eligibility आदि के बारे में Step by Step जानेगे !

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है ?

प्रधान मंत्री ग्रामीण योजना एक ऐसी योजना है, जिसमे भारत सरकार सभी मध्यम वर्गीय परिवार को उसके घर को बनवाने के लिए आर्थिक रूप से मदद प्रदान करता है ! इस पीएम आवास योजना का मुख्य उद्देश्य सभी गरीब परिवार को उनको रहने के लिए उनको घर प्रदान करना है ! जिससे की हमारा भारत अधिक से अधिक develop हो सके !

इस योजना के जरिये भारत सरकार पुरे भारत में सभी को घर दिलाने का वादा कर रही है, जिसमे आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना के लिए आवेदन करना होगा ! जोकि हम इस artical में धीरे धीरे जानेगे की इस प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म भर कर आवेदन कैसे कर सकते है !

Also Read: Sukanya Samriddhi Yojana, सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?

प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए जरुरी दस्तावेज ?

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरुरी है जो हम आपको निचे points में बताने जा रहे है!

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्बर (जिसपर आपको अपडेट किया जा सके)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो करना है जो हम आपको निम्नलिखित पॉइंट्स बताने जा रहे है !

Step 1. प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !

Step 2. इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने new window खुल जाएगी ! यहाँ पर आपको बहुत सारे आप्शन देखने को मिलेगे !

Step 3. अब आपको Citizen Assessment आप्शन पर क्लिक करना होगा ! आपके क्लिक करते ही आपके सामने कई और आप्शन show होंगे !

Step 4. यदि आप छोटे व् गंदे शहर में रहते है तो आपको यहाँ for slum redevelopment पर क्लिक करना होगा और अगर किसी बड़े शहर में रहते है तो आपको benefits under other 3 components पर क्लिक करना होगा !

Step 5. उपर बताये गये आप्शन में से आप अपने हिसाब से किसी एक आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक new window show होगी ! जहा पर आपको अपना Aadhaar Card No. और Name आदि डालना पड़ेगा ! सभी पूछी गयी जानकारी देने के बाद अब आपको check बटन पर क्लिक करना होगा !

Step 6. check बटन पर क्लिक करते ही अब आपके सामने एक new window open हो जाएगी ! जहा पर आपको आवेदन form मिलेगा !

Step 7. इस form में बताई गयी सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद Submit Buton पर click करना होगा !

Step 8. सबमिट करते ही आपको एक रजिस्ट्रेशन संख्या दी जाएगी ! जिसको आप save करके रख ले, ताकि आप भविष्य में अपने इस application की स्थिति जाँचने में सक्षम (सफल) हो सके !

प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभ व् नुक्सान क्या-क्या है ?

प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभ निम्नलिखित है जिसको हम पॉइंट्स में जनेगे !

  1. इस योजना की मदद से सभी लोग अपने घर के सपने को साकार कर सकते है !
  2. घर अपना होने के बाद वे सभी अपने आप को आसानी से आगे बढ़ा सकते है !
  3. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास सिर्फ 200 वर्ग से अधिक जमीं नही होनी चाहिये, जोकि इस यजन के तहत सबसे बड़े नुक्सान की और इशारा करता है !
  4. इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक कोई घर नही बना होना चाहिये ! ये भी एक हानी की तरफ इशारा करता है !

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की नई लिस्ट कैसे देखें ?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट देखने के लिए
  • वहां पर आपको Top Bar में StakeHolders पर Click करना होगा !
  • StakeHolders पर क्लिक करते ही आपके सामने कई और Options आ जायेगे !
  • इसमें से अब आपको IAY/PMAYG Beneficiary पर Click करना होगा !
  • अब आपके सामने एक और new window खुलेगी,
  • जहा पर आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर (Registration Number) डालना होगा !
  • Registration Number डालने के बाद अब आपको submit बटन पर क्लिक करना होगा !
  • क्लिक करते ही आपके सामने आप अपनी PMAYG की स्थिति (Status) दिखाई देगा !
  • इस प्रकार आप अपने PMAY-G का Status (आवास योजना लिस्ट) जान सकोगे !

Pradhan Mantri Awas Yojana eligibility in Hindi

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको ये जान लेना चाहिये की आप इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य है भी या नही ! ये जानने के लिए आप निचे दिए गये points को पढ़े जिससे आप आसानी से समझ जायेगे की आप इस योजना के लिए eligible (pradhan mantri awas yojana eligibility in Hindi)  है या नही !

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से कम और 59 से अधिक नही होनी चाहिये !
  • यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आपको भारतीय नागरिकता का अधिकार होना जरुरी है !
  • इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब और मध्यम वर्गीय लोग ही ले सकते है !
  • प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ सभी प्रकार की सूचित व् अनुसूचित जाति ले सकती है !

प्रधान मंत्री आवास योजना रूल्स क्या है ?

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित rules व् शर्तो का भी ध्यान रखना होगा ! जो हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे है !

  1. आपका घर पक्का नही होना चाहिये !
  2. आपके घर का क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर से अधिक नही होना चाहिये !
  3. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी वार्षिक आय 12 लाख से अधिक नही होनी चाहिये !
  4. इस योजना में आपको 3 से 6% तक ब्याज चुकाना पद सकता है !
  5. इस योजना के तहत आपको आपकी जमीन के उपर ही लोन दिया जायेगा, जिका पूर्ण रूप से आपका ही कानूनन अधिकार होना चाहिये !

QnA in Hindi

  • प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म कहां से डाउनलोड करे ?

प्रधान मंत्री आवास योजना फॉर्म इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते है !

  • प्रधान मंत्री हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

प्रधान मंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1800 11 6446, E-Mail – pmayg@gov.in है, जिससे आप किसी भी प्रकार की समस्या के लिए contact कर सकते हो !

में आशा करता हु आप सभी को pradhan mantri awas yojana kya hai, प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button