PM Modi Free Laptop Registration Kaise Kare ?
PM Modi Free Laptop Registration Kaise Kare ? – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की uttar pradesh free laptop yojana registration कैसे करे ! आज के समय भारत सरकार सभी नोजवान को up free laptop देने का वादा करा रहा है ! जिससे की सभी नोजवान युवक में शिक्षा और नोकरी के तरफ ज्यादा जागरूकता बढे ! जिसके चलते इस pm laptop yojana की शुरुआत की गयी थी !
यदि आप भी uttar pradesh free laptop yojana के लिए apply करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की up free laptop yojana registration कैसे करे तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आप भी आसानी से PM Modi Free Laptop Registration kaise kare इसके बारे में step by step जान सको !
यह पोस्ट भी पढ़े –
eKyc Kya Hai | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Kyc Kaise Kare ?
One Nation One Ration Card scheme क्या है ?
Pradhan Mantri Laptop Yojana Required Document कौन कौन से है ?
यदि आप yogi free laptop yojana के लिए apply करने जा रहे तो इससे पहले आपको जान लेना बहुत जरुरी है की इसके लिए आपके पास कौन कौन से जरुरी documents होने चाहिये ! जिसके बिना आप up free laptop yojana registration नही कर सकते है !
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- ईमेल
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- 10वी और 12वी की मार्कशीट
PM Modi Free Laptop Registration कैसे करे ?
यदि आप pm modi laptop yojana apply करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है कि pradhan mantri laptop yojana 2022 apply online कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की laptop yojana uttar Pradesh के लिए कैसे apply करे !
- सबसे पहले आपको New Applicant Registration वाले option पर click करना है !
- New Applicant Registration पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा ! new page open होते ही आपके सामने एक form आ जायेगा ! जिसको आपको fill करना है !
- सबसे पहले आपको अपना First Name, Last Name डालना है और उसके बाद आपको अपनी Mail ID भी add कर देनी है !
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और उसके साथ आवेदक का mobile number add कर देना है, जो वो खुद personal use कर रहा हो !
- सभी details fill करने के बाद आपको Send OTP वाले option पर click कर देना है, Send OTP पर click करते ही आपके सामने एक Please Wait लिखा हुआ आ जायेगा !
- अब आपको उसके निचे Select Yes the application is filled at Vasudha Kendra के सामने आपको 2 option दिखाई देगा – yes और no, यदि आप ये form वसुधा केंद्र से भर रहे है तो आप yes वाले पर click करेगे अन्यथा no पर click करेगे !
- इसके बाद आपके mobile और email दोनों पर एक एक otp गया होगा, जिसको आपको निचे दिए हुए OTP Section में आये हुए OTP add कर देना है !
- इसके बाद आपको उसके निचे Desired Scheme वाले option के सामने दिखाई दे रहे points में से आपको किसी एक points को चुनना है ! चाहे तो आप भी KYP वाले option पर टिक कर सकते है और उसके बाद आपको सभी details फिल करने के बाद simple submit button पर click करना है !
- submit button पर click करते ही आपके सामने एक popup open होगा, जहाँ पर आपको ok button पर click कर देना है !
- ok button पर click करने के बाद आपको कुछ समय इंतज़ार करना होगा, जिसके बाद आपको Successfully Confirmation का एक massage दिखाई देगा !
- इसके साथ ही साथ आपके mail पर आपको user id और password भेज दिया जायेगा ! जिसके जरिये आपको login करना होगा ! अब आपको Go to Homepage वाले option पर click कर देना है !
- Go to Homepage पर click करते ही आपके सामने इस website का homepage आ जायेगा ! जहाँ पर आपको right side में एक login box दिखाई देगा !
- अब आपको अपने mail में आये हुए username और password को username और password की जगह add कर देना है और उसके बाद आपको captcha को भी add कर देना है और उसके बाद आपको login button पर click कर देना है !
- login button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर सबसे पहले password change करने को कहा जायेगा !
- अब आपको मैले में आये हुए password को Enter The Old Password की जगह add कर देना है और उसके बाद आपको उसके निचे आपको Enter The New Password की जगहअपना new password add करना है और उसके बाद आपको एक बार फिर से Re enter The New Password की जगह अपना वही new password add करना है जो अपने अभी पहले add किया था और उसके बाद आपको Submit Button पर click कर देना है !
- Submit Button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको बताया जायेगा की आपका password change हो चूका है और उसके ही निचे आपको login का option दिखाई देगा, जहाँ पर आपको एक बार फिर से login option पर click करना है !
- उसके बाद आपको username की जगह अपना username डालना है और उसके बाद आपको password की जगह अपना new password add करना है, जो अपने अभी बनाया है ! इसके बाद आपको captcha fill करना है और उसके बाद आपको Login Button पर click कर देना है !
- login button पर click करते ही आपके सामने एक form खुलकर आ जायेगा ! जहाँ पर आपको सबसे पहले Matric/10th Board किस बोर्ड से किया था आपको उसको select कर लेना है और उसके बाद आपको अपना Roll Number add करना है और उसके साथ ही साथ आपको Roll Code / School Code add करना है !
- इसके बाद आपको अपना passing Year, School Name इसके अलावा आपको अपने school से जुडी सभी अज्नाकारी add कर लेनी है !
- इसके अलावा आपको अपनी personal details भी add करनी है, जिसमे आपका अपना नाम, माता-पिता का नाम जन्म तारीख, mobile number, gender व् aadhar card number आदि add करना है !
- इसके बाद आपको अपनी bank details में Bank Name, IFSC Code, Account Number और Branch Name आदि add कर लेना है !
- उसके बाद आपको अपना permanent address add करना है जिसके लिए सबसे पहले आपको Rular या Urban में से किसी एक को चुनना होगा और उसके बाद आपको अपना address, pin code, house no, आदि add करना है !
- इसके बाद आपको अपना Residential Address fill करना है यदि आपका permanent address और Residentail Address एक ही है तो आप simple Tick if same as permanent के आगे टिक कर देना है और उसके बाद आपको Save as Draft Button पर click कर देना है !
- Save as Draft Button पर click करते ही आपके सामने एक बार Preview के लिए new page open होगा, जिससे की आप अपनी सभी details को check कर सको ! सभी details को check करने के बाद आपको submit button पर click कर देना है !
- submit button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको उस लोकेशन को add करना है, जिस लोकेशन पर आप training करना चाहते है !
- इसके बाद आपको सबसे last में आ जाना है और आपको check box पर टिक करना है और submit button पर click कर देना है !
- submit button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगा, जहाँ पर आपको ok button पर click कर देना है, ok button पर click करते ही आपका submittion complete हो चूका है !
- आपको Email Acknowledgement आपके mail पर भेज दिया जायेगा ! इसके बाद आपको आपके mail पर भेजे गये address पर जाकर आपको course करना होगा, जिसे बाद आपके course complete होते ही आपको laptop free में दे दिया जायेगा !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को mukhyamantri free laptop yojana registration कैसे करे अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
3 Comments