PM Jeevan Jyoti Yojana Kya Hai | Pradhanmantri Jeevan Jyoti Yojana Online Apply Kaise Kare ?
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Yojana Online Apply Kaise Kare: सबसे पहले आपको फॉर्म को download करके सही से भर कर उसको बैंक में जमा करवाना है.... Online Apply करने के लिए स्टेप बाई स्टेप ध्यान से फॉलो कीजिये.
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Yojana Online Apply Kaise Kare – क्या आप भी pm jeevan jyoti yojana apply करना चाहते हो, जिससे की आपके यदि आपके घर में आपकी या आपके घर के मुख्या के साथ किसी कारणवश अचानक कोई दुर्घटना हो जाती है तो ऐसे में आपको या आपकी फैमली को किसी प्रकार की कोई भी फाइनेंसियल समस्या का सामना न करना पड़े. क्युकी भारत में बहुत से ऐसे परिवार है जिनके उपर उनके मुख्या का हाथ नही होता है या फिर किसी कारनवश वो मुख्या सही से काम नही कर पाता है.
जिस कारन ऐसे में मुखिया व् उसके परिवार को कई प्रकार की फाइनेंसियल समस्या का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते यदि आप अपने लिए व् अपने फैमली की सुरक्षा के लिए कोई सरकारी स्कीम चाहते हो तो सबसे best स्कीम pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana है, जहाँ पर आपके घर के मुखिया को यदि किसी कारन कोई समस्या हो गयी या फिर घर के मालिक के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो ऐसे में गवर्नमेंट द्वारा pm jeevan jyoti yojana के तहत उसको 2 लाख तक का मुआवजा प्रदान किया जाता है.
ऐसे में यदि आप भी pradhanmantri jeevan jyoti yojana apply करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की pmjjby scheme apply कैसे करे तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की pm jeevan jyoti yojana apply कैसे करे.
PM Jeevan Jyoti Yojana क्या है ?
pm jeevan jyoti yojana एक ऐसी योजना है जोकि भारत के आम नागरिकों की भलाई के लिए चली गयी है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी निम्न व् माध्यम वर्गीय परिवार के सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है. जिससे की आम जनता को किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल समस्या का सामना न करना पड़े. जिसे हम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के नाम से जानते है.
यदि हम इसको आसान शब्दों में समझे pradhanmantri jeevan jyoti योजना के तहत यदि आपका किसी कारन कोई दुर्घटना हो जाती है. जिसमे आपके हाथ पैर चले जाते है या फिर आपकी मृतु ही क्यों न हो जाये तो ऐसे में आपके घर के नॉमिनी 2 लाख मुआवजा प्रदान किया जाता है. जिससे की आपकी फैमली को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. pm jeevan jyoti yojana कहलाता है.
Pmjjy Full Form Kya Hai ?
pmjjby ka full form Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana होता है. जिसे हम short from में pmjjby के नाम से जानते है.
Pradhan Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए जरुरी Documents क्या है ?
यदि आप pradhanmantri jeevan jyoti yojana के लिए apply करने जा रहे हो लेकिन आपको नही पता है pm jeevan jyoti yojana apply के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स कौन से है तो आप निचे दिए गये पोइं तस को पढ़ सकते हो. जहाँ पर हमने आपको जीवन ज्योति बिमा योजना अप्लाई के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स बताये हुए है.
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Pmjjby Eligibility क्या है ?
यदि आप pmjjby scheme apply करना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको ये जानना होगा की आप इस योजना के लिए योग्य हो या नही, जिसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो.
- पालिसी धारक भारतीय नागरिक होना चाहिये.
- पालिसी धारक 18 से कम नही 55 से ज्यादा का नही होना चाहिये.
- मध्यम व् निम्न स्तर वर्गीय परिवार होना चाहिये.
- उसके पास सभी डाक्यूमेंट्स पुरे होने चाहिये.
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana Apply कैसे करे ?
यदि आप pmjjby sbi online apply करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की how to apply pmjjby in sbi online तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हम आपको आसानी से pmjjby sbi online apply कैसे करे इसके बारे में बारीकी से समझा सकेगे.
स्टेप बाई स्टेप – Pradhanmantri Jeevan Jyoti Yojana Online Apply Kaise Kare
- जीवन ज्योति बिमा योजना online apply करने के लिए सबसे पहले आपके पास net banking होनी चाहिये, चलो हम भी अपनी sbi की net banking website पर आ जाते है.अब आपको यहाँ पर login वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना username पर password डाल कर login वाले option पर click करना है, इसके बाद आपके सामने net banking का homepage दिखाई देगा.
- जहाँ पर आपको Right Side में Social Security Scheme का option देखने को मिलेगा, अब आपको उसके उपर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको सबसे पहले Select Scheme के सामने दिखाई दे रहे dorpdown पर click कर अपनी Scheme को चुन लेना है और उसके बाद आपको उसके निचे Account Number के सामने दिखाई दे रहे Dropdown पर click करके आपको अपना account number select करना है और उसके बाद submit button पर click कर देना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना CIF Number add करना है और उसके बाद फिर से Submit Button पर click कर देना है.
- अब आपके सामने एक और new page open होगा, जहाँ पर आपको आपको payment करना है, payment करते ही आपकी स्कीम एक्टिवेट हो जाएगी.
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Form PDF Download कैसे करे ?
यदि आप offline जीवन ज्योति बिमा योजना अप्लाई करने की सोच रहे हो, लेकिन आपको नही पता है offline jeevan jyoti bima yojana apply के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना online form download कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो.
- सबसे पहले आपको google में जाना है और google के सर्च बार में jan suraksha लिख कर सर्च करना है. इसके बाद आपके सामने कई सारे results आ जायेगे. अब आपको यहाँ पर Official Website पर click करना है.
- जहाँ पर आपको top में आपको कई सारे मेनू दिखाई देंगे. जहाँ पर आपको From वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Pradhan Mantri Jeevan Jyati bima Yojana वाले option पर click करना है.
- अब आपके सामने एक और new page open होगा, जहाँ पर आपको एक Application Form option दिखाई देगा, अब आपको उसके उपर click करना है.
- Application Form पर click करते ही आपको उसके निचे english pdf option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है.
- इसके बाद आपको एक new page पर redirect कर दिया जायेगा, जहाँ पर आपको top में एक download icon दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करके आपको फॉर्म को download कर लेना है.
- उसके बाद आपको फॉर्म में दी हुई सभी जानकारी को सही सही भर लेना है जैसे की personal details, bank details, address व् nominee आदि और उसके बाद आपको उस from को अपने bank में जाकर जमा कर देना है.
- इसके साथ आपको अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, पेन कार्ड, खाता पासबुक की photo copy आदि भी ले जाने होंगे.
- इसके बाद आपके फॉर्म को verify कर के submit कर लिया जायेगा और आपकी ये jeevan jyoti bima yojana शुरू कर दी जाएगी.
Read More: Chatra Scooty Yojana Apply Kaise Kare ?
Read More: Ayushman Bharat Card Kaise Banaye ?
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Benefits क्या है ?
यदि आप pmjjby scheme details के बारे में जान चुके है लेकिन अभी तक आपको pmjjby benefits के बारे में नही पता है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana benefits in hindi के बारे में अच्छे से जान सको और उसका भरपूर लाभ ले सको.
- इस योजना का लाभ 18 से 55 साल की उम्र के लिए ले सकते है.
- इस योजना के तहत वार्षिक किश्त का भुगतान 31 मई से पहले ही किया जाता है.
- यदि पालिसी धारक की समय से पहले मृतु हो जाती है तो ऐसे में नॉमिनी को 2 लाख प्रदान किया जाते है.
- पालिसी धारक की मृतु के पश्चात यदि नॉमिनी उस योजना को continue रखना चाहता है तो ऐसे में वो उस योजना को नॉमिनी द्वारा साल दर साल नवीनीकरण किया जा सकता है ! जिसके चलते इसका benifit नॉमिनी भी ले सकता है !
QnA in Hindi – Pradhanmantri Jeevan Jyoti Yojana Online Apply Kaise Kare
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Age Limit क्या है ?
jeevan jyoti bima yojana age limit 18 से 55 साल की है.
What is pmjjy ?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एक ऐसी योजना है जिससे की भारत सरकार गरीब व् माध्यम वर्गीय परिवार को financial सुरक्षा प्रदान करती है ! जिसे pmjjy के नाम से जानते है.
Pmjjby Launch Date क्या है ?
इस योजना की शुरुआत 1 जून 2015 को की गयी थी.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को pradhan mantri jeevan jyoti yojana व् pmjjby scheme details अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों के जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.