Naya YojanaPM YojanaScholarship

Scholarship Kaise Check Karen | Scholarship Pata Karne Ka Tarika Kya Hai ?

Scholarship Check Karne Ka Tarika - स्कॉलरशिप चेक करने का सबसे आसान तरीका हैं. की सबसे पहले आपको अपने mobile व् computer के किसी भी browser में आ जाना है. और उसके बाद आपको google के search bar में pfms.nic.in लिख कर search कर देना है. Finance Management की Official Website open हो जाएगी. तो यही हैं स्कॉलरशिप चेक करने का सबसे आसान तरीका.

Scholarship Check Karne Ka Tarika – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की scholarship kaise check Karen, ये तो आपको पता ही होगा की आज के इस बढ़ते हुए महगाई में सभी अपने बच्चे को पढ़ा नही पा रहे है जिसके चलते बहुत से माँ – बाप अपने बच्चो की पढाई को बिच में ही बंद करवा देते है ! जिसके चलते भारत सरकार इस समस्या को देखते हुए सभी गरीब और माध्यम वर्गीय परिवार के बच्चो को उनकी शिक्षा के लिए scholarship प्रदान करती है, जिससे की वो सभी आसानी से अपनी शिक्षा पूरी कर सके !

ऐसे में यदि आपने भी chatravriti online apply किया था, जिसके चलते आप chatravriti online check कैसे करे यानि की scholarship ka paisa kaise check Karen के बारे में जानना चाहते है लेकिन आपको सही से scholarship ki jankari न होने के कारन up scholarship kaise check Karen के बारे search कर रहे हो, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो ! जहाँ पर हम आपको कैसे scholarship check karna hai इसके बारे में step by step बारीकी से समझायेगे, जिससे की आप आसानी से scholarship check कर सकोगे !

Scholarship pata karne ka tarika kya hai
Scholarship pata karne ka tarika kya hai

Scholarship kaise Check Karen?

यदि अपने scholarship के लिए apply किया था तब से अभी तक आपके बैंक खाते में scholarship नही आई है तो ऐसे में आप scholarship kaise check karte hain इसके बारे में जानना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की scholarship check karne ka tarika क्या है ! जिससे की आप आसानी से कैसे scholarship check Karen के बारे में जान सको ! यदि आप सच में स्कॉलरशिप कैसे check करते है के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो !

Scholarship Check Karne Ka Tarika

स्कॉलरशिप चेक करने का सबसे आसान तरीका हैं. की सबसे पहले आपको अपने mobile व् computer के किसी भी browser में आ जाना है. और उसके बाद आपको google के search bar में pfms.nic.in लिख कर search कर देना है. Finance Management की Official Website open हो जाएगी. तो यही हैं स्कॉलरशिप चेक करने का सबसे आसान तरीका , स्टेप by स्टेप जानकारी के लिए पूरा पोस्ट पढ़े.

Scholarship Check Karne Ka Tarika. स्टेप by स्टेप

  • pfms.nic.in search करते ही आपके सामने Finance Management की Official Website open हो जाएगी ! scholarship check करने से पहले हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी scheme के तहत यदि किसी कोई कोई भी फण्ड transfar किया जाता है तो उसका सारा का सारा record इस website पर available होता है, जिसके चलते आप किसी प्रकार की कोई भी scheme fund से जुडी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है, scholarship ki jankari के लिए आपको Know Your Payment वाले option पर click करना है
scholarship ka paisa kaise check Karen
scholarship ka paisa kaise check Karen
  • Know Your Payment पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना aadhar card number डालना होगा और उसके ही निचे आपको एक बार फिर से confirm करने के लिए repeat aadhar card number enter करना होगा और उसके बाद आपको captcha code add करना है इसके बाद आपको search button पर click करना होगा !
  • यदि आप aadhar card की जगह अपने account number से scholarship payment check करना चाहते है तो इसके लिए आपको simple right side bottom में दिखाई दे रहे know payments by account number पर click करना है !
up scholarship kaise check Karen
up scholarship kaise check Karen
  • know payments by account number पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको सबसे पहले अपने bank का नाम डालना होगा और उसके बाद आपको Enter Account Number की जगह अपने Bank Account Number add करना है और उसके बाद आपको एक बार फिर से confirm करने के लिए bank account number add करना होगा ! इतना सब करने के बाद आपको captcha code fill करना होगा और उसके बाद आपको search button पर click कर देना है !
scholarship check karna hai
scholarship check karna hai
  • आपके Search करते ही आपके उसी page के निचे आपके bank की details यानि की आपके bank का records दिखा दिया जाता है ! जिसमे आपको बताया जाता है की आपके bank में scholarship add हुई है या अभी नही !
  • यदि आपको नही समझ आ रहा है की कौन सी scheme के आपके account में पैसे आये है तो निचे points को और ज्यादा ध्यान से पढ़े, जिससे की आपको आसानी से समझ आ सके की की आपके bank में आपकी scholarship आई है या नही !
  • सबसे पहले आपको top barder में आपका bank acount number और bank name दिखाई देगा, इसके बाद आपको सबसे पहले Beneficiary Name दिखाई देगा यानि की ये account holder name है जिसका बैंक account है !
  • इसके बाद आपको किस scheme से पैसा आया है उस scheme व् service का नाम होगा, और उसके बाद आपको उसका purpose भी बताया गया है की किस कारन ये पैसा भेजा गया है आपके बैंक खाता में !
  • इसके बाद आपके agency का नाम भी बताया जायेगा, जहाँ से आपका पैसा transfar हुआ है और उसके बाद amount में आपके scheme के तहत कितना पैसा transfar किया गया है वो amount वाले section में दिखाई देगा !
scholarship kaise check karte hain
scholarship kaise check karte hain
  • इसके बाद आपको bank txn date में आपको बताया जायेगा की आपका पैसा आपके खाते में कब credit हुआ है और उसके साथ ही साथ status में आपको बताया जायेगा की आपका scholarship का पैसा आपके bank account में आ गया है या अभी नही ! यहाँ पर यदि under processing लिखा हुआ दिखाई देगा तो इसका मतलब है की पैसे तो आपके बैंक में भेज दिए गये है लेकिन पैसे अभी तक आपके account में credit नही किये गये है !
  • उसके बाद आपको credit की transaction id भी दिखाई देगी, जिससे की आप अपने transaction id को track कर सकते है,  इस प्रकार आप अपने scholarship को आसानी से check कर सकते है और हाँ यदि आपके status में under processing लिखा हुआ आ रहा है तो चिंता करने की कोई जरुरत नही है ये पैसा आपके खाते में 24 घंटे के बिच में add कर दिया जायेगा !

Read More: Kisan Samman Nidhi Yojana Online Correction kaise kare ?

Read More: PM Modi Free Laptop Registration Kaise Kare ?

FAQ in Hindi

Q. 1. Scholarship check karne ki website क्या है ?

स्कॉलरशिप चेक करने की official website – pfms.nic.in है. यही वेबसाइट हैं. जिससे आप अपनी scholarship check बेहद ही आसानी से चेक कर सकते हैं.

Q. 2. ITI ka scholarship kitna aata hai ?

आईटीआई का स्कॉलरशिप सालाना 3 लाख तक आता हैं. जोकि इसमें सिर्फ कुछ ही selected छात्र एवं छात्राएं को मिलता हैं.

Q. 3. UP Scholarship Kab Aayegi ?

उत्तर प्रदेश यानी UP की स्कॉलरशिप आ चुकी हैं. लेकिन UP के छात्रों को 27 दिसंबर तक स्कॉलरशिप की राशि प्रदान कर दी जाएगी. सरकार द्वारा 56 लाख से अधिक छात्रों को इस वर्ष 1 महीने पहले ही स्कॉलरशिप मुहैया कराई जाएगी, पहले यह राशि 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को दी जाती थी.

Q. 4. Scholarship kaise check karte hain ?

स्कॉलरशिप pfms.nic.in की website से चेक करते हैं. अगर आपको भी अपनी स्कॉलरशिप चेक करनी हैं तो आप pfms.nic.in की website पर जाकर आसानी से चेक कर सकते है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को scholarship kaise check Karen व् scholarship pata karne ka tarika अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Amit Kumar

Naya Yojana - Everything About Sarkari Yojana 2022, Sarkari Yojana 2022 - केंद्र एवं राज्य सरकार, सरकारी योजना हिंदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button