Naya YojanaPM YojanaSarkari YojanaState YojanaYojana 2022

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Kya Hai | Rastriya Parivarik Labh Yojana Apply Kaise Kare?

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको google ओपन करना हैं. और समाज कल्याण योजना की official website से आप Apply कर सकते हैं. हमने पूरी जानकरी इमेज के साथ स्टेप बाई स्टेप बताये हैं.

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Kya Hai | Rastriya Parivarik Labh Aojana Apply Kaise Kare

Rashtriya Parivarik Labh Scheme: परिवारिक लाभ योजना आवेदन करने के लिए आपको nfbs upsdc gov in पर जाना होगा, जहाँ पर आपको आवेदन कर्ता की सभी personal details और मृतक के की सभी personal details add करके submit कर देना है. इसके बाद आपको एक from दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कारके उसको print करके अपने नजदीकी SDM के पास submit कर देना है. इस प्रकार आप अपने पारिवारिक लाभ योजना को apply कर सकते है. जैसा की हम सभी जानते है की हमारे देश में लोगो के हित के लिए नई नई योजनायें लायी जा रही है. जिससे की लोगो का कल्याण हो, उन्ही योजना में से एक योजना rastriya parivarik labh yojana है.

इस योजना के तहत यदि आपके परिवार के मुखिया की किसी दुर्घटनावश मृतु हो जाती है तो ऐसे में आपको आपकी मुखिया की मृतु के पश्चात् 30 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस rashtriya parivarik labh yojana का संचालन उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है.

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

जिसके चलते यदि आप भी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की rastriya parivarik labh appy kaise करे तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की rastriya parivarik labh yojana apply कैसे करे इसके अलावा हम आपको यहाँ पर parivarik labh yojana check status के बारे में भी बारीकी से आसान शब्दों में समझायेगे.

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Kya Hai
Rashtriya Parivarik Labh Yojana Kya Hai

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Kya Hai ?

राष्ट्रिय परिवारिक लाभ योजना एक ऐसी योजना है, जिसमे आपको आपके मुखिया की मृतु के पश्चात कुछ धन राशी प्रदान की जाती है. क्युकी परिवार का मुखिया ही एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसके ऊपर उसके परिवार की सारी जिम्मेदारी निर्भर होती है, जिसके चलते मुखिया की मृतु के पश्चात उस एक मिडल क्लास फैमली को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन्ही समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने इस parivarik labh online scheme की शुरुआत की. यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो परिवारिक लाभ योजना में आपको मुखिया की मृतु के पश्चात आपकी financial समस्या को देखते हुए इस योजना की स्थापना की गयी. जिससे की सभी मिडल क्लास को इस योजना का लाभ दिया जा सके. जिसे हम राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के नाम से जानते है.

Rastriya Penshion Yojana की योग्यता क्या होनी चाहिये ?

यदि आप rastriya parivarik labh योजना online apply करने जा रहे है तो ऐसे में आपको सबसे पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी पारिवारिक लाभ आवेदन करने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिये इसके बारे में भी जान लेना जरुरी है. जिसके बिना आप राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना apply नही कर सकते है.

  • आवेदनकर्ता निम्न स्तर व् माध्यम वर्गीय परिवार से होना चाहिये, जिसके बिना आपको लाभ नही मिलगा.
  • 18 से 60 साल की उम्र वालों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है.
  • इस योजना का लाभ केवल आवेदन कर्ता के परिवार वालों को ही लाभ प्रदान किया जा सकता है.
  • आवेदक भारत का नागरिक होना जरुरी है.

Parivarik Labh Yojna के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स कौन कौन से है ?

यदि आप भी पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट 2022 के लिए Apply करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले आपको Parivarik Labh Online Scheme Apply करने से पूर्व आपको उससे जुड़े जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में जान लेना बहुत ही जरुरी है. क्युकी बिना डाक्यूमेंट्स के आप Parivarik Labh योजना के लिए आवेदन फॉर्म नही भर सकते हो.

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के मुखिया का मृतु प्रमाण पत्र
  • मुखिया का आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Rastriya Parivarik Labh Aojana Apply Kaise Kare

यदि आप parivarik labh yojana online apply करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की rashtriya parivarik labh yojana online apply कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो, जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में rashtriya parivarik labh apply के बारे में बारीकी से समझा सकेगे.

  • सबसे पहले आपको google में आ कर आपको समाज कल्याण योजना की official website पर आ जाना है, जहाँ पर आपको नया पंजीकरण का anchor text देखने को मिलेगा. आपको उसके उपर click करना है.
Rastriya Parivarik Labh Aojana Apply Kaise Kare
Rastriya Parivarik Labh Aojana Apply kaise kare
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको सबसे पहले “जनपद” add करना है और उसके बाद आपको ये बताना होगा की आप शहरी हो या ग्रामीण. इसमें से आपको किसी भी एक option को चुनना है.
  • इसके बाद आपको अपना “तहसील, विकास खंड, ग्राम पंचायत, और ग्राम” आदि add करना है.
Rashtriya Parivarik Labh Scheme
Rashtriya Parivarik Labh Scheme
  • इसके बाद आपको निचे आ जाना है, जहाँ पर आपको आवेदक का नाम, लिंग, पिता का नाम, कास्ट, पहचान पत्र और उसका क्रमांक यानि की पहचान पत्र की id नम्बर add करनी है.
  • इसके बाद आपको अपने पहचान पत्र की photo copy को upload करना है, जिसके लिए आपको simple upload वाले option पर click करना है और अपने डाक्यूमेंट्स पर click करके upload कर लेना है.
  • इसके साथ ही साथ आपको अपनी वार्षिक आय, आय प्रमाण पत्र संख्या, mobile number आदि add करना है.
Rastriya Parivarik Labh Aojana Apply Kaise Kare
rastriya parivarik labh yojana

बैंक खाते का विवरण

  • इसके बाद अब आपको आवेदक के बैंक का नाम add करना है और उस बैंक की शाखा, IFSC Code, खाता संख्या add करनी है और इसके साथ ही साथ आपको अपने बैंक खाता के पासबुक की photo खीच कर upload करनी होगी.
rastriya parivarik labh yojana apply
rastriya parivarik labh yojana apply

मृतक का विवरण – Rastriya Parivarik Labh Aojana Apply Kaise Kare

  • अब इसके बाद आपको मृतक का नाम लिखना है और उसके साथ ही साथ मृतक के पिता या पति का नाम add करना होगा.
  • इसके बाद आपको मृतु प्रमाण पत्र की संख्या add करनी है और आपको ये भी बताना होगा की म्र्तक की मृतु कब हुई थी और उस समय मृतक की उम्र क्या थी.
  • उसके साथ ही साथ आपको मृतु प्रमाण पत्र जारी करने की तिथि भी add करनी है और उसके बाद आपको मृतक के पुरे होने का कारन भी बताना होगा की उनको क्या हुआ था.
  • इसके अलावा आपको मृतक के व्यवसाय के बारे में add करना है की वो किसान थे या मजदुर थे या फिर कोई अन्य केटेगरी में आते थे आपको वो सभी add कर देना है.
Rastriya Parivarik Labh Aojana Apply Kaise Kare
parivarik labh yojana check status

मृतु प्रमाण पत्र upload करना है

  • अब आपको मृतु प्रमाण पत्र upload करना है और उसके बाद आपको ये भी बताना होगा की आवेदक का मृतक के साथ क्या सम्बन्ध है, जिसके लिए आपको “आवेदक का मृतक के साथ सम्बन्ध” के सामने दिखाई दे रहे dropdown पर click करने अपने हिसाब से अपना रिलेशन select कर लेना है.
  • इसके बाद आपको simple Signature वाले option पर click करके सिग्नेचर को upload कर लेना है और इसके साथ ही साथ आपको मृतक का आय प्रमाण पत्र भी upload करना होगा और उसके सही ही साथ एक पासपोर्ट साइज़ photo भी upload करनी होगी.
  • इसके बाद आपको captcha code को fill कर लेना है और उसके ही निचे दिए गये conditions को चेक box पर click करके allow कर देना है और उसके बाद सीधे submit button पर click कर देना है.
Rashtriya Parivarik Labh Yojana Kya Hai
  • इसके बाद आपके सामने एक आपके द्वारा fill किया हुआ from दिखाई देगा, आपको उसको print करके अपने नजदीकी SDM के पास submit करवाना होता है. जिसके बाद आपका application aprove कर दिया जाता है और आपके खाते में पैसे transfar कर दिए जाते है.

Read More: Medhavi Chatra Scooty Yojana Apply Kaise Kare ?

Read More: Pashu Kisan Credit Card Apply kaise kare ?

Parivarik Labh Yojana Check Status in Hindi ?

यदि आप अपने पारिवारिक लाभ स्टेटस को चेक करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की parivarik labh yojana status कैसे चेक करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको parivarik labh yojana check status 2022 के बारे में बारीकी से बताया है.

  • सबसे पहले आपको “समाज कल्याण योजना” की Official Website पर आ जाना है, जहाँ पर आपको “आवेदन पत्र की स्थिति” वाले link पर click करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको सबसे पहले अपना District को चुन लेना है और उसके बाद आपको अपने application के Regeter No व् Account No आदि में से किसी में से भी एक option को चुन लेना है.
  • इसके बाद आपको उसी के सामने अपना Regestration Number add करना है और उसके बाद search button पर click करना है.
  • इसके बाद आपके सामने आपके application का status दिखाई देगा. इस प्रकार आप आसानी से अपने application का status जान सकते हो.
parivarik labh online scheme
parivarik labh online scheme

Conclusion

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Rastriya Parivarik Labh Aojana Apply Kaise Kare, Rastriya parivarik labh yojana व् parivarik labh yojana check status 2022 अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो, हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Amit Kumar

Naya Yojana - Everything About Sarkari Yojana 2022, Sarkari Yojana 2022 - केंद्र एवं राज्य सरकार, सरकारी योजना हिंदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button