PM YojanaSarkari Yojana

PM Kisan Helpline Kya Hai | PM Kisan Yojana Complaint Kaise Kare?

PM Kisan Yojana Complaint Kaise Kare: PM Kisan Yojana के सीधे हेल्पलाइन नम्बर 011-24300606 पर call करके अपनी complaint दर्ज करवा सकते है.

PM Kisan Complaint Kaise Kare: PM Kisan Yojana Complaint करने के लिए आपको सबसे पहले PM Kisan की Official Website पर जाना होगा और उसके बाद आपको हेल्पडेस्क पर click करके अपने आधार कार्ड के साथ verify करना है और उसके बाद आपको grievance type वाले section में अपनी समस्या को choose करना है और उसके बाद आपको description में अपनी पूरी समस्या details के साथ बताना है और उसके बाद submit कर देना है. इस प्रकार आप आसानी से अपनी complaint कर सकते है.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हमारे देश में किसानो की कितनी बुरी हालत हुई पड़ी है, जिस कारन किसान अपनी फसलों का सही से ध्यान नही रख पाते है, जिससे की उनकी फसल धीरे धीरे बर्बाद हो जाती है. जिसके चलते इसी समस्या को देखते हुए गवर्नमेंट द्वारा kisan saman nidhi योजना को चलाया गया, जिससे की सभी किसानों को उनकी financial समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद मिल सके.

ऐसे में बहुत से किसान इस PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ ले रहे है. उसी में से कुछ लोग ऐसे भी है जिनको उनके खाते में PM Kisan Samman Nidhi Yojana Kist नही मिल पा रही है, ऐसे में यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है जिसके चलते आप PM Kisan Complaint करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की pm kisan complaint kaise kare तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको आसानी सेPradhanmantri Sambandhi Yojana Complaint कैसे करे व् Krishi Helpline Number की मदद से call पर अपनी समस्या कैसे बताये इसके बारे में बारीकी से समझाया गया है. इसलिए आप हमारे इस post को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़े.

PM Kisan Yojana Complaint Kaise Kare
PM Kisan Yojana Complaint Kaise Kare

PM Kisan Helpline क्या है ?

पी एम् Kisan Helpline एक ऐसा तरीका है जिसमे किसान अपने समस्या को online इन्टरनेट की मदद से अपनी समस्या गवर्नमेंट तक आसानी से पंहुचा सकते हो. ऐसे में आपको complaint करने के लिए आपको सबसे पहले samman nidhi kisan yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद आप वही से अपनी pm kisan yojana से जुडी complaint कर सकते हो. जिसे हम pm kisan helpline के नाम से जानते है.

PM Kisan Yojana Complaint Kaise Kare ?

यदि आप भी pm kisan samman nidhi yojana 2022 complaint करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की pm kisan kisan samman nidhi yojana complaint kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में pm kisan next installment 2022 ना आने पर complaint कैसे करे इसके बारे में बारीकी से समझायेगे.

  • Pm kisan yojana complaint के लिए आपको सबसे पहले pm kisan yojana की official website पर जाना होगा और उसके बाद आपको अपने screen को bottom में निचे की तरफ crawl करना है, जहाँ पर आपको एक help-desk का option दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करना है.
pm kisan kisan samman nidhi yojana complaint kaise kare
pm kisan kisan samman nidhi yojana complaint kaise kare
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आप अपनी complaint करने के लिए 3 तरीके का उपयोग कर सकते हो. जिसमे से पहला aadhar number, दूसरा account number और तीसरा mobile number है.
  • ऐसे में हम अपने आधार कार्ड की मदद से अपना पैसा चेक करते है और ऐसे में यदि आपके account में पैसा नही आया है तो आप वही से आसानी से complaint कर सकते हो.
  • जिसके लिए आपको सबसे पहले उपर register query वाले option पर click करना है और उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड select करना है.
  • अब आपको उसके ही निचे दिए गये section में अपना आधार कार्ड नंबर add करना है और उसके बाद आपको get details पर click कर देना है.

आधार नंबर Add करके PM Kisan Yojana Complaint Kaise Kare?

pm kisan samman nidhi yojana 2022 complaint
pm kisan samman nidhi yojana 2022 complaint
  • अब आपके उसी screen के निचे आपकी किश्त से जुड़ी पूरी जानकारी आ जाएगी, जहाँ पर आपको आपको दिखाई देगा की आपकी कितनी किश्त आई है और कितनी नही. इसके अलावा आपको यहाँ पर आपकी पूरी personal details भी दिखाई देगी.
  • ऐसे में यदि आपको कोई भी किश्त नही मिली है तो ऐसे में आप निचे grievance type वाले option पर click करके आपको वो कारन चुनना है जिसकी वजह से आपको आपके खाते में किश्त के पैसे नही मिले. जैसे की यदि आपका account number wrong है, या फिर application pending है या फिर transaction failed व् installment not receiving आदि की समस्या है तो ऐसे में आपको अपनी समस्या के अनुसार option को choose करना है.
pradhanmantri sambandhi yojana complaint
pradhanmantri sambandhi yojana complaint
  • जैसे की हमारे खाते में कोई problem नही है लेकिन फिर भी हमारे खाते में पैसे नही आये है तो ऐसे में हम installment no receiving वाले option को choose करेगे और उसके बाद आपको description वाले option में अपने बारे में basic details add करनी है और अपनी समस्या भी बतानी है. इसके बाद आपको captcha को fill कर लेना है और submit button पर click कर देना है.
PM Kisan Complaint Kaise Kare
PM Kisan Complaint Kaise Kare
  • इसके बाद आपके सामने एक popup screen आएगी, जहाँ पर आपको ok button दिखाई देगा. आपको उसके उपर click कर देना है. इस प्रकार आप आसानी से अपनी pm kisan complaint आसानी से दर्ज कर सकते हो.
PM Kisan Yojana Complaint Kaise Kare
PM Kisan Yojana Complaint Kaise Kare

Read More: Ayushman Bharat Card Kaise Banaye ?

Read More: Parivarik Labh Yojana Apply Kaise Kare?

Kisan Call Centre Toll Free Number से Complaint कैसे करे ?

यदि आपकी complaint का अभी तक कोई जवाब नही दिया गया है तो ऐसे में आप pm kisan yojana के सीधे हेल्पलाइन के साथ call पर भी बात करके अपनी complaint दर्ज करवा सकते है, जिसके लिए आपको सीधे pm kisan yojana की official website पर आ जाना है, जहाँ पर आपको top में pm kisan helpline number दिखाई देगा, जिसके उपर आप call करके आसानी से अपनी complaint दर्ज करवा सकते हो. यदि अप चाहो तो call करने के अलावा आप pmkisan-ict@gov.in  पर भी mail कर सकते हो.

QnA in Hindi

किसान पंजीकरण में सुधार कैसे करे ?

किसान पंजीकरण में सुधार करने के लिए आपको PM Kisan Yojana की website पर जाकर सुधार कर सकते हो.

PM Kisan Helpline Number क्या है ?

PM किसान हेल्पलाइन नम्बर 155261 और 011-24300606 है, जिसकी मदद से आप आसानी से call करके अपने complaint कर सकते हो.

किसान निधि योजना कंप्लेंट कहाँ करे ?

किसान निधि योजना कंप्लेंट ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल के माध्यम से और हेल्पलाइन नंबर पर call करके आप आसानी से complaint कर सकते हो.

मैं आशा करता हु, आप सभी को pm kisan yojana complaint kaise kare व् krishi helpline number से complaint कैसे करे अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Amit Kumar

Naya Yojana - Everything About Sarkari Yojana 2022, Sarkari Yojana 2022 - केंद्र एवं राज्य सरकार, सरकारी योजना हिंदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button