Naya YojanaPM Yojana

E Shramik Card Kya Hai | E Shram Card Kaise Banaye ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की e shram card kya hai in hindi और e-shram card kaise banaye के बारे में जानेगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की भारत सरकार हमारे देश के सभी युवाओं के लिए कई सारी scheme निकालते जा रहे है ! जिससे की सभी युवाओं मजदूरों का फायदा हो सके ! जिसके चलते भारत सरकार ने ई श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की थी !

ऐसे में यदि आप भी e-shram card kaise banaya jata hai के बारे में जानना चाहते है, जिससे की आप अपने लिए आसानी से shramik card kaise bante hain के बारे में जान कर अपने लिए e shram card बनवा सको, तो आप हमारे द्वारा बताये गये हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की shramik card kya hai और e shramik card kaise banate hai के बारे में बारीकी से जान सको !

E shram card kaise banaye
E shram card kaise banaye

E shramik card kya hai ?

ई श्रम एक ऐसी योजना है, जिसके चलते भारत सरकार सभी असंगठित क्षेत्र में work कर रहे लोगो का database तैयार किया जाता है ! ये ठीक इसी प्रकार काम करता है जिस प्रकार एक राशनकार्ड काम करता है, जिसके बिना आपको राशन नही दिया जाता है !

जिसके चलते भारत सरकार 43.7 करोड़ worker जोकि orgnization center के अंदर काम करते है ! जरूरी नही की ये इंडिया में अंदर काम कर रहे है या india से बाहर काम कर रहे है ! उन सभी लोगो का एक data base तैयार किया जाता है ! जिसके चलते सभी मजदूरों को अपने भारत के अंदर ही रोजगार का अवसर प्रदान किया जा सके ! जिसके लिए e shramik card की जरूरत पड़ती है !

Read More: Kisan Samman Nidhi Yojana Online Correction kaise kare ?

Read More: PM Modi Free Laptop Registration Kaise Kare ?

e shram card kaise banaye ?

यदि आप e-shram card banwana hai, लेकिन आपको नही पता है की e shram card kaise banaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से how to apply e shram card के बारे में बारीकी से जान सको और खुद से अपना ई श्रम आसानी से बना सको !

  • सबसे पहले आपको eshram card की official website पर आ जाना है और उसके बाद आपको Register on e-shram वाले option पर click करना है !
E shramik card kya hai
E shramik card kya hai
  • Register on e-shram पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको एक form दिखाई देगा !
  • अब आपको Aadhar linked mobile number is preferred के सामने आपको अपना mobile number डालना है और उसके बाद आपको उसके निचे Enter Captcha के सामने आपको दिखाई दे रहे captcha code को enter कर देना है
  • इसके बाद आपको उसके निचे दिए हुए दोनों option को no पर click कर दे और उसके बाद आपको Send OTP button पर click करेगे !
e shram card kaise banaye
e shram card kaise banaye
  • Send OTP button पर click करते ही असपके mobile number पर एक OTP सेंड किया जायेगा, जिसको आपको new screen में दिखाई दे रहे OTP Section में otp को add कर देना है और उसके बाद आपको Submit button पर click कर देना है !
e-shram card banwana hai
e-shram card banwana hai
  • submit button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड number डालना है और उसके बाद निचे दिखाई दे रहे check box पर टिक करेगे और उसके बाद submit button पर click करेगे !
 e shram card kya hai in hindi
e shram card kya hai in hindi
  • submit button पर click करते ही एक बाद फिर से आपके आधार कार्ड के साथ लिंक mobile number पर otp सेंड किया जायेगा ! आपको उस OTP को otp section में add कर देना है और उसके बाद आपको Validate Button पर click कर देना है !
 e shram card kya hai in hindi
e shram card kya hai in hindi
  • Validate Button पर click करते ही आपके सामने आपकी personal सभी details आ जाएगी जैसे की Name, DOB, Gender, Address, State, Pin Code आदि
  • अब आपको उसके ही निचे दिखाई दे रहे Continue to Enter Other Details वाले button पर click कर देना है !
E shramik card kya hai
E shramik card kya hai
  • Continue to Enter Other Details पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कुछ personal details में Emergency Mobile Number, Email ID, Marital Status, Father Name, Blod Group आदि add करना है और उसके बाद आपको Save and Continue button पर click कर देना है !
e shramik card kaise banate hai
e shramik card kaise banate hai
  • Save and Continue button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Address Fill करना होगा और उसके बाद आपको उसके निचे कितने दिनों से रह रहे है उसको डालना होगा, इसके साथ ही साथ आपको Migrant Worker के सामने आपको yes या no को option select करना होगा, यदि आप india से बहार रहते है तो आपको yes select करना होगा अन्यथा no option को choose करना होगा !
  • इसके बाद आपको check box पर टिक निशान लगा कर Save and Continue button पर click कर देना है !
how to apply e shram card
how to apply e shram card
  • Save and Continue button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपनी Education के बारे में जानकारी देनी होगी ! जिसके लिए आपको Education Qualification के सामने दिखाई दे रहे dropdown पर click करके आपको आपकी Education को choose कर लेना है उसके बाद यदि आप चाहो तो education certificate add कर सकते हो लेकिन ये कोई जरुरी नही है !
  • इसके बाद आपको Income Slab के सामने दिखाई दे रहे dropdown पर click करके अपनी monthly income को choose कर सकते है और उसके बाद इसके निचे आपको certificate का option दिखाई देगा, यहाँ पर भी कोई जरुरी नही है certificate add करना ! इसके बाद आपको Save & Continue button पर click कर देना है !
e-shram card banwana hai
e-shram card banwana hai
  • Save & Continue button पर click करते ही आपके सामने एक new page open हो जायेगा, जहाँ पर occupation and skills वाले option में आपको आप क्या काम करते है उसके बारे में आपको primary occupation के सामने add करना होगा और उसके बाद आपको उसके निचे work experience कितना है उसके बारे में add करना होगा
  • इसके बाद आपको secondary occupation में add कर सकते है और यदि आप कोई जॉब नही करते है तो आप इसको ऐसे ही छोड़ सकते है, यदि इसके अलावा आपके पास कोई occupation certificate है तो आप उसको भी add कर सकते है
  • इसके बाद how did you acquire skill के सामने आपको dropdown पर click करने आपको उसके बीचे में आपको किसी एक option को choose करना होगा, यदि आपने अपने काम को सिखने के लिए कोई traning की है तो आप received formal vocational / technical training पर click करना होगा, यदि आपने कोई traning नही ली है तो आप दूसरा option choose कर सकते है और उसके बाद आप save and continue button पर click कर देना है !
e-shram card banwana hai
e-shram card banwana hai
  • save and continue button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना bank account number, account holder name, IFSC code, bank name, branch name आदि add करना होगा और उसके बाद आपको save & continue button पर click करना होगा !
e-shram card kaise banaya jata hai
e-shram card kaise banaya jata hai
  • save & continue button पर click करते ही आपके सामने एक new page open हो जायेगान पर आपके fill किये गये form का preview दिखाया जायेगा, जिससे की आप अपनी details को check कर सको की कही गलत तो नही है ! यदि आप चाहे तो इसको print के उपर click करके print भी करके रख सकते है
 shramik card kaise banaye jate hain
shramik card kaise banaye jate hain
  • सभी details को check करने के बाद आपके सामने submit button दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कर देना है !
  • submit करते ही आपके सामने आपका e-Sharm Card Generate हो जायेगा,जिसको आपको उपर right side में दिखाई दे रहे download button पर click करके आसानी से download कर सकते है !
shramik card kaise banaye jate hain
shramik card kaise banaye jate hain

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को shramik card kaise banaye jate hain के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Amit Kumar

Naya Yojana - Everything About Sarkari Yojana 2022, Sarkari Yojana 2022 - केंद्र एवं राज्य सरकार, सरकारी योजना हिंदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button