PM Kisan Credit Card Yojana kya hai | PM Kisan Credit Card Yojana kaise Apply kare ?
PM Kisan Credit Card Yojana kaise Apply kare – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की pradhan mantri credit yojana क्या है और credit card kaise banate hain, जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग पैसे के लिए अपने अपने हिसाब से कई प्रकार के कार्य करते है ! जिसमे से कुछ लोग बहुत बड़े bussinessman होते है और वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है जोकि रोज़ के रोज़ दिहाड़ी के रूप में काम कर उससे अपने घर की रोज़ी रोटी चलाते है ! जिसके चलते बहुत से गरीब लोग फिनानासिअल समस्या से जूझते रहते है !
pm kisan credit card yojana
जिस कारन वो अपने bussiness व् छोटा छोटा मोटा भी कारोबार नही शुरू कर पाते है ! जिसके चलते भारत सरकार ने pm kisan loan yojana यानि की pm kisan credit card yojana की शुरुआत की ! जिससे की सभी माध्यम वर्गीय परिवार लोग भी अपने bussiness को आगे बढ़ा सके !
ऐसे में यदि आप भी kisan credit card online apply करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की pm kisan credit card yojana की मदद से credit card kaise banwaye तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की kisan credit card online apply bihar में कैसे करे !
PM Kisan Credit Card Yojana kya hai ?
P M Kisan Credit Card Yojana एक प्रकार की लोन की सुविधा प्रदान करने की योजना है ! जिसमे किसानो को बैंक द्वारा सस्ते दर पर लोन प्रदान करवाया जाता है ! ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय किसान की क्या हालत है जिसके चलते उन्हें फाइनेंसियल जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है ! जिस कारन भारत सरकार ने इन्ही सभी जरूरतों को देखते हुए किसानों के लिए Kisan Credit Card Yojana की 1998 में शुरू की ! जिससे की किसान अपनी जरूरतमंद चीज़े व् खेती से सम्बंधित चीजों को आसानी से समय पर खरीद सके ! जिसके चलते इसे Pradhan Mantri Kisan Credit Card Yojana के नाम से जाना जाता है !
Read More: E Shram Card Kaise Banaye ?
Read More: Scholarship kaise Check Karen ?
PM Kisan Credit Card Yojana kaise Apply kare ?
यदि आप भी pradhan mantri credit yojana में apply करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की credit card kaise banate hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की pm kisan credit card yojana से credit card kaise banate hain.
- सबसे पहले आपको digitalseva.csc.gov.in website पर आ जाना है और उसके बाद आपको left side में दिखाई दे रहे services वाले option पर click करना है !
- services पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको right side में दिखाई दे रहे search bar में KCC लिख कर search करना है, search करते ही आपके सामने Kisan Credit Card Registration – KCC वाले option के निचे Click Here का option दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click करना है !
- Click Here पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको top bar में Apply New KCC वाले option पर click करना है !
- Apply New KCC पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपनी user id और password add करने के बाद आपको simple sign in button पर click कर लेना है !
- sign in button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Apply New KCC वाले option पर click करना होगा !
Apply New KCC
- Apply New KCC पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना आधार नम्बर डालना होगा !और उसके बाद submit button पर click कर देना है !
- submit button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपकी कुछ personal details दिखाई देंगी ! अब आपको personal details को छोड़ कर Type of Loan वाले option में हम Issue of Fresh KCC वाले option को choose कर लेते है ! इसके बाद आपको Loan Amount add कर देना है और उसके बाद आवेदक का mobile number add कर देना है !
- इसके बाद आपको Name of Applicant वाले option में आपको आवेदक का नाम add करना है और और Account No में उसका account number add कर देना है ! इसके बाद यदि आप insurance लेना चाहते है तो आप निचे दिए हुए check box को yes ही रहने दे नहीं तो आप No पर click करके कैंसिल कर सकते है !
- यदि आपने पहले से कोई बैंक लोन लिया हुआ है तो आप Status of Exixting Loan को Yes करेगे वरना No पर click करेगे ! यदि आप yes पर click करते है यानि की यदि आपने पहले से कोई बैंक लोन लिया हुआ है तो आपको Bank Name, Branch Name, Facility और Outstanding यानि की कितने amount का लोन लिया हुआ है और उसके बाद यदि आपके लोन कभी Overdue हुआ है तो आपको उसको भी add करना है !
- इसके बाद अब आपको Name of Village में आपको उस गाँव का नाम डालना है, जहाँ पर आपकी जमीन है और उसके बाद आपको Survey No/ Khasra No add करना है ! अब इसके बाद आपको ये बताना होगा की आप जमीन के मालिक है या किराये पर खेती करते है या इसके अलावा बटाई करते है, आप अपने हिसाब से इस option को चुन सकते है !
Name Of Crop To Be Green section
- अब आपको Area in Acres वाले section में बताना होगा की आपकी जमीन कितनी है और उसके साथ ही साथ आपको Name Of Crop To Be Green section में बताना होगा की आपकी जमीन पर कौन सी फसल है !
- इसके बाद आपको KCC to fisheries an animal husbandry farmers वाले option में आपको yes और no का option देखने को मिलेगा यानि की आप KCC credit card पशु पालन के लिए use करना चाहते हो, यदि हाँ है तो आप yes पर click कर सकते हो अन्यथा no पर click कर दे !
- इसके बाद आपको अपने पशु पालन का एरिया बताना होगा की आप किस गाँव में पशुपालन शुरू कर रहे है इसके अलावा आपको ये भी बताना होगा की कितने आपके पास कितने जानवर है और उसमे से कित्तनी बकरी और कितनी भेड़ व् सूअर है आदि जानकरी add करनी होगी !
- इसके बाद आपको particular of primary offered की जगह आप अपनी बैंक के लिए security डालनी होगी की यदि किसी कारन बैंक आपकी security मांगता है तो आप use क्या देना पसंद करेगे ! add कर दे और आपको एक check box पर भी click करना है और उसके बाद आप submit details button पर click कर देना है !
- submit details पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको make payment का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है !
- make payment पर click करते ही आपके account से payment हो जाएगी और आपके सामने एक slip दिखाई देगी, जिसको आप print करके अपने पास रख सकते है ! इसके बाद online ही आपके उसी bank की branch में सेंड कर दिया जायेगा, जहाँ पर आपने खाता खुलवाया है और आपके किसान credit card वही से जारी किया जायेगा !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को PM Kisan Credit Card Yojana kya hai करे व् PM Kisan Credit Card Yojana kaise Apply kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !