Fasal Bima Yojana kya hai | PM Fasal Bima Yojana kaise Apply kare ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की pradhan mantri bima yojana kya hai और pm fasal bima yojana in hindi apply kaise kare के बारे में जानगे, ये तो आप सभी को पता ही होगा की किसान अपनी फसल को दिल से कड़ी मेहनत के साथ उगाता है, जिससे की वो खुद के परिवार का और ओरों के भी परिवारों का पेट पलता है ! ऐसे में दुखद किसी कारन बरसात न होने के कारन व् किसी अन्य प्रकार की समस्या होने के कारन उसकी पूरी फसल बर्बाद हो जाती है ! जोकि उसके सालों की मेहनत होती है, इसी दुःख के चलते कई किसान आत्महत्या कर लेते है !
इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने pm kisan bima yojana की शुरुआत की, जिससे की किसानों की उनकी ख़राब फसल के उपर मुआवजा प्रदान किया जा सके ! ऐसे में यदि आप भी एक किसान है और आप भी इस fasal bima yojana up का लाभ लेना चाहते है लेकिन आपको नही पता की fasal bima yojana kya hai और pradhan mantri fasal bima yojana online apply कैसे करे ! इसके लिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की pm fasal bima yojana in hindi kaise apply kare.
Fasal Bima Yojana kya hai ?
फसल बिमा योजना एक ऐसी योजना है जिसमे भारत सरकार किसानों की फसल बर्बाद होने पर मुआवजा प्रदान करती है ! जैसा की शुरआती दिनों से लेकर आज तक किसान फसल की समस्या से जूझ रहे है, जिसके चलते कई सारे किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है जोकि ये उनकी कमाई का एकमात्र जरिया होता है ! जिसके चलते ऐसे में कई किसान अपनी फसल से हाथ धो देते है ! जिस कारन बहुत से किसान और उनके परिवार कई प्रकार की समस्याओं के साथ ही साथ फाइनेंसियल जैसी समस्या से जूझने लगते है ! जिसके चलते भारत सरकार ने इस pm fasal bima yojana की शुरुआत की ! जिससे की सभी किसानों को उनकी बर्बाद फसल पर मुआवजा दिया जा सके ! pm fasal bima yojana in hindi कहलाता है !
PM fasal bima yojana kaise apply kare ?
यदि आप fasal bima yojana csc के जरिये apply करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की pradhan mantri fasal bima yojana registration कैसे करे, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से fasal bima yojana 2022 apply कैसे करे !
- फसल बिमा योजना apply करने के लिए सबसे पहले आपको google में आना है और गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट pmfby.gov.in लिख कर search करना है, search करते ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेगे
- अब आपको csc login वाले option पर click करना है, farmer corner पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होती है !
- जहाँ पर आपको अपना username और password add करके cptcha code add करना है और उसके बाद आपको sign in button पर click करना है !
- sign in button पर click करते ही आपके सामने एक new page open हो जाता है ! जहाँ पर आपको state वाले में अपने state को choose कर लेना है जैसे ही आप आपना state choose करोगे आपके सामने आपके state से जुडी कई जानकारी आ जाएगी ! अब आपको यहाँ पर प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना वाले option को choose करना है और उसके बाद submit button पर click कर देना है !
- submit button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको top में ही application का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है !
- application पर click करते ही आपके सामने कई सारे option आ जायेगे, जहाँ पर आपको application form वाले option पर click करना है !
- application form पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपने account से जुडी कुछ जानकारी add करनी होगी, जिसके लिए सबसे पहले आपको आपने बैंक का IFSC Code add करना है, state और district automatic facth कर लेगा !
- इसके बाद आपको अपना account type बताना पड़ेगा की आपका बैंक account किस प्रकार का है और इसके बाद आपको अपना account number add करना होगा और उसके वापस से एक बार और confirm करना होगा ! इतना process complete होने के बाद आपको simple check bank details & continue button पर click करना है !
- check bank details & continue button पर click करते ही आपके सामने एक new page open हो जायेगा, जहाँ पर आपको किसान की personal details जैसे aadhar card में जो नाम है वही नाम होना चाहिये और उसके बाद किसान का आधार कार्ड नंबर add करना है !
- अब आपको relation type में आप किसका नाम जोड़ना चाहते है आप उसी हिसाब से choose कर ले, जैसा की हम अपने father के नाम को use करना चाहते है तो हम S/O को choose कर लेते है और उसके बाद हम relative name में अपने पिता का नाम add कर देंगे, इसके बाद आप उनका mobile number, age, gender, caste, farmer category और farmer type add कर लेना है !
- इसके बाद आपको अपने address से जुडी जानकारी शेयर करनी होगी, जिसमे आपको अपना state, district, रेजिडेंशियल एड्रेस व् pin code आदि add करना होगा !
- इसके बाद आपको नॉमिनी से जुडी जानकरी add करनी होगी जिससे की आप अपने बाद किसको मालिकाना हक़ देना चाहते है, जिसके लिए आपको उसका नाम, age, relation और उसका address से जुडी सभी जानकारी add करनी होगी ! इतना सब complete होने के बाद आपको simple save & continue button पर click कर देना है !
- save & continue button पर click करते ही आप next page पर आ जाओगे, जहाँ पर आपको अपनी जमीन से जुडी जानकारी देनी है की आपकी जमीन किस district में पड़ती है और उसकी तहसील क्या है और आपकी जमीन किस गाँव में पड़ती है उसका नाम add करना है !
Read More: PM Kisan Yojana kya hai | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Correction kaise kare ?
Read More: eKyc Kya Hai | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Kyc Kaise Kare ?
- इसके बाद आपको mix croping वाले section के निचे select वाले option पर click करके अपनी फसल को select करना है और उसके बाद आपको current date add करनी है और ownership के निचे दिए हुए जगह पर owner को select कर ले और उसके बाद आपको खसरा नम्बर और खाता नम्बर add कर देंगे ! इतना सब होने के बाद आपको verify button पर click कर दे !
- verify पर click करते ही आपके सामने उस खसरा संख्या में जितने भी किसान होंगे, उन सभी किसानों की list आ जाएगी ! अब आपको अपने नाम के उपर click करना है, जिससे की आपको पता लग जायेगा की आपके हिस्से में कितनी जमीन आ रही है और उसके बाद आप submit पर click कर दे !
- इसके बाद अब आपको screen को थोडा निचे और crawl करना है, जहाँ पर आपको documents upload करने है जिसके चलते आपको bank pasbook, land records, showing certificate आदि upload करने होते है ! इस सब process complete होने के बाद आपको simple preview button पर click कर देना है !
- preview button पर click करके आप अपनी सभी details एक बार फिर से check कर सकते है, सभी details ठीक होने के बाद आपको simple bottom में submit button पर click कर देना है !
- submit button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको दो option दिखाई देंगे, पहला की pay later और दूसरा make payment, अब हम make payment वाले option पर click करना है !
- make payment पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको आपका refferance, csc id और date आदि दिखाई देंगी !
- अब आपको wallet pin add करना होगा और उसके बाद आपको pay पर click करना होगा ! pay पर click करते ही आपकी payment जैसे ही successful submit हो जाएगी !
- इसके बाद आपके सामने आपकी एक recipt भी आ जाएगी, जिसको आप simple print पर click करके download कर सकते है अगर आप चाहे तो इसका पूरा screenshot ले जाकर print भी करवा सकते है!
Read More: E Shram Card Kaise Banaye ?
Read More: Scholarship pata karne ka tarika kya hai ?
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को fasal bima yojana kya hai व् fasal bima yojana kaise apply kare अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !